बी-टाउन में तमाम ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने फिल्मी दुनिया का स्वाद चखने के बाद राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई, जिनमें से राज बब्बर, पारेश रावल, शत्रुघ्न सिन्हा, जया बच्चन, हेमा मालिनी शामिल हैं। लेकिन वहीं बी-टाउन की दुनिया में कुछ यंगेस्ट स्टार्स ऐसे भी हैं जिन्होंने राजनीति छोड़ ग्लैमर की दुनिया में आने का फैसला लिया। यहां हम आपको हिंदी सिनेमा के उन स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आते तो राजनीतिज्ञ बैकग्राउंड से लेकिन पूरी तरह से सक्रीय हैं ग्लैमरस दुनिया में। (All Photos- Indian express/Instagram) रितेश एक राजनीतिक परिवार से आते हैं। उनके पिता विलासराव देशमुख महाराष्ट्र के सीएम थे। लेकिन पिता के जाने के बाद भी रितेश राजनीति में नहीं उतरे। उन्होंने अपना करिअर राजनीति की बजाए बॉलीवुड में बनाया। रितेश देशमुख को हिंदी और मराठी फिल्मों के लिए कॉमेडी एक्टर के रूप में जाना जाता है। वह बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट निगेटिव रोल के लिए अवॉर्ड से भी नवाजे जा चुके हैं। फिल्म में अक्सर निगेटिव किरदार में नजर आ चुके एक्टर अरुणोदय सिंह भी राजनीति परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वह मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम अर्जुन सिंह के पोते और कांग्रेस नेता अजय सिंह के बेटे हैं। 2009 में आई पीयूष झा की फिल्म सिकंदर से उन्होंने डेब्यू किया। उसके बाद उनका मन बी-टाउन में ही लग गया। अरुणोदय ने आएशा', 'ये साली जिंदगी', 'मैं तेरा हीरो', 'मोहनजोदड़ो', 'ब्लैकमेल', 'मिस्टर एक्स' जैसी कई फिल्मों में नजर आए। इन फिल्मों में अरुणोदय को खूब पसंद किया गया। -
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा भी एक राजनीतिक परिवार से आती हैं। नेहा के पिता अजीत कुमार शर्मा कांग्रेस के नेता हैं। बता दें कि अजीत शर्मा 2014 में भागलपुर से विधायक चुने गए थे। नेहा तेलुगू फिल्म में जाना-माना चेहरा है। इन्होंने तेलुगू से फिल्मों में एंट्री ली और इसके बाद वह 2010 मों मोहित सूरी की फिल्म क्रुक में नजर आईं। उन्होंने तेरी-मेरी कहानी, क्या सुपर कूल हैं हम, यमला पगला दीवाना, तुम बिन. मुबारकां जैसी फेमस फिल्मों में काम किया है।
-
सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा भी एक राजनीतिक परिवार से आते हैं लेकिन वह भी अपनी राजनैतिक विरासत को पीछे छोड़ फिल्मों में आ गए हैं। आयुष के दादा सुखराम शर्मा कांग्रेस के नेता थे। हालांकि 2017 में बीजेपी में शामिल हो गए। आयुष जल्द ही लवरात्रि में नजर आएंगे। उनकी फिल्म के ट्रेलर और गाने तो आ चुके हैं।
