-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हजार और पाँच सौ के नोट बैन किए जाने की कई बॉलीवुड सेलेब्स ने तारीफ की है। देश को काला धन मुक्त करने और जाली नोटों की मदद से आतंकियों को होने वाली फंडिंग को रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने यह कदम उठाया है। मोदी द्वारा उठाए गए इस कदम की तारीफ करने वालों में बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान, महानायक अमिताभ बच्चन, सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड ब्यूटी ऐश्वर्या राय बच्चन शामिल हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि मोदी द्वारा किए गए विमुद्रीकरण के बारे में बॉलीवुड में किसने क्या कहा…
-
मालूम हो कि सलमान अपनी इन स्किल्स को लेकर बहुत ज्यादा बातचीत नहीं करते हैं वह अपनी एक्टिंग को लेकर भी काफी शालीन रहते हैं।
-
23 दिसंबर को रिलीज होने जा रही बायोपिक 'दंगल' के प्रमोशन में इस वक्त जी जान से लगे हुए अभिनेता आमिर खान ने कहा, "मुझे लगता है इन मुद्दों जिनका हमारे देश से लेना देना है, बहुत महत्वपूर्ण हैं। हमें इसके तात्कलिक प्रभावों के बारे में नहीं सोचना चाहिए। जो चीजें हमें देश के लिए करनी चाहिए, हमें उन्हें करना चाहिए। यदि इससे मेरी फिल्म को नुकसान हो तो भी, मैं इसे एक बहुत तुच्छ चीज के तौर पर देखता हूं।"
-
बॉलीवुड स्टार सलमान खान पहले भी प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करते देखे गए हैं। उन्होंने इस बार बिग बॉस सीजन 10 में कहा- इस हफ्ते काले धन पर धनाधन वार पड़ी। यह एक बहुत ही शानदार मूव थी। मैं प्रधानमंत्री मोदी के काला धन साफ करने के इस कदम को सलाम करता हूं।
-
बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय ने इस बारे में कहा, "मुबारक हो, मिस्टर मोदी। आपने अपने व्यापक दृष्टिकोण के साथ देश से करप्शन खत्म करने के लिए बहुत ही ठोस कदम उठाया है। यह वह है जो कि मोटे तौर पर हम नागरिकों को दिख रहा है, और हम समझ पा रहे हैं। परिवर्तन हमेशा आरामदायक नहीं होता है, लेकिन लोग यदि इसे व्यापक तौर पर देखेंगे तो उन्हें अपना फायदा दिखाई पड़ेगा।"
-
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर 2000 रुपए के नोट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "2000 का नया नोट पिंक कलर का है… द पिंक इफैक्ट.!!"
-
उधर दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करने वाले सुपरस्टार रजनीकांत ने प्रधानमंत्री मोदी को टैग करते हुए ट्वीट कर लिखा- नरेंद्र मोदी जी नए भारत का जन्म हो गया है, जय हिंद।
-