बॉलीवुड में जिस तरह अब तक करीना कपूर-करिश्मा कपूर, सनी देओल-बॉबी देओल, शिल्पा शेट्टी-शमिता शेट्टी जैसे कई सिबलिंग हैं जिनकी आपस में बॉन्डिंग काफी जबरदस्त है। इसी तरह की बॉन्डिग है यामी गौतम और सुरीली गौतम के बीच। सुरीली और यामी दोनों ही बहनें एक दूसरे के लिए जान छिड़कती हैं। आए दिन ही दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आती हैं। कभी सुरीली तो कभी यामी और कभी-कभी तो दोनों ही अपने-अपने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे संग मस्ती के अंदाज में दिखती रहती हैं। बेबो और लोलो के बाद सिबलिंग की जबरदस्त बॉन्डिंग में अगर नाम आता है तो सुरीली और यामी का ही आता है। (All Photos- Yami/ surilie_j_singh Instagram) -
यामी की तरह सुरीली भी बेहद खूबसूरत हैं। दोनों ही अपनी निजी जिंदगी में बेहद बिंदास हैं।
-
यामी गौतम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बत्ती गुल, मीटर चालू’ की शूटिंग से ब्रेक लेकर हॉलीडे सेलिब्रेट कर रही हैं।
दिलचस्प ये है कि यामी के साथ इस हॉलीडे में उनकी बहन सुरीली हैं। दोनों ही अपने सोशल एकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर रही हैं। यामी ने तो विक्की डोनर, काबिल, सनम रे जैसी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है लिहाजा अब वह बहन सुरीली को भी लॉन्च कराने वाली हैं। -
सुरीली जल्द ही बी-टाउन में छलांग लगाएंगी। बता दें सुरीली 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
-
सुरीली की डेब्यू फिल्म एक ऐसी कहानी पर आधारित है जिसे भारतीय इतिहास में कभी नहीं भुलाया जा सकता।
बत्ती गुल मीटर चालू के बाद यामी गौतम उरी हमलों पर आधारित फिल्म URI में दिखाई देंगी। कुछ दिन पहले ही फिल्म के सेट से यामी का लुक वायरल हुआ था। -
अब देखना यह होगा कियामी की तरह सुरीली भी अपनी पहचना बना पाती हैं या नहीं। हालांकि ,सुरीली पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।