फिल्मों में किसिंग सीन के लिए भले ही अपनी पहचान इमरान हाशमी ने बनाई हो लेकिन अब उनसे कई बॉलीवुड एक्टर्स किस करने की एक्टिंग में माहिर हैं। अब हों भी क्यों न आखिरकार फिल्मों में किंसिंग सीन ट्रेंड में जो है। तो फिर भला हमारे दूसरे एक्टर्स भला कैसे इस होड़ में खुद को पीछे रख सकते हैं। इन दिनों अर्जुन कपूर की इमेज एक बेहतर सीरियल किसर की बनी हुई है। बता दें कि बेबो करीना कपूर को इश्कजादे ने ऐसे किस किया है कि वो उसे गुड किसर मानने लगी हैं। वहीं उनके शोहर शाहरुख भी अर्जुन को अच्छा किसर कहने से नहीं चूके। हालांकि इस फिल्म से पहले उन्होंने कई सेलिब्रिटी के साथ किंसिंग सीन्स किए। इन दिनों अर्जुन कपूर की इमेज एक बेहतर सीरियल किसर की बनी हुई है। बता दें कि बेबो करीना कपूर को इश्कजादे ने ऐसे किस किया है कि वो उसे गुड किसर मानने लगी हैं। वहीं उनके शोहर शाहरुख भी अर्जुन को अच्छा किसर कहने से नहीं चूके। हालांकि इस फिल्म से पहले उन्होंने कई सेलिब्रिटी के साथ किंसिंग सीन्स किए। फिल्म 2 स्टेट्स में अर्जुन ने आलिया के साथ भी किसिंग सीन किए। वहीं क्यूट आलिया भी किस करने में कम नहीं है। फिल्म इंडस्ट्री में वरुण धवन को आए भी ज्यादा दिन नहीं हुए, लेकिन किसिंग सींस देने से वो जरा भी नहीं परहेज करते। student of the year में आलिया के साथ किसिंग सीन करने वाले वरुण ने हंप्टी शर्मा की दुल्हनियां में भी खूब किस किए। बदलापुर में दिव्या दत्ता के साथ बोल्ड किसिंग सीन करने से भी वरुण ने कोई परहेज नहीं किया। इस फिल्म में वरुण ने न सिर्फ दिव्या को बल्कि यामी गौतम के साथ भी इंटीमेट किसिंग सीन किए। इस के बाद ABCD 2 में वरुण श्रद्धा कपूर के साथ भी किसिंग सीन करते हुए नजर आए। फिल्म लुटेरा में रनवीर सोनाक्षी सिन्हा के साथ किसिंग सीन करते नजर आए। किसिंग सीन के मामले में रणबीर कपूर भी पीछे नहीं हैं। उनकी लगभग हर फिल्म में किसिंग सीन जरूर होता है। बीते साल रिलीज हुई फिल्म बॉम्बे वेलवेट में रणबीर और अनुष्का शर्मा के बीच बोल्ड कीसिंग सीन फिल्माया गया था। फिल्म मैं तेरा हीरो में एलियाना के साथ वरुण ने किसिंग सीन दिया। वहीं करण जौहर के दूसरे स्टूडेंट सिद्धार्थ मल्होत्रा ज्यादा तो नहीं लेकिन कुछ कम भी नहीं है। किस करने से ये सीरियस एक्टर भी नहीं पीछे हटा। स्टूडेंट ऑफ द इयर में ये भी आलिया को किस करते नजर आए। इसके बाद विलेन में श्रद्धा कपूर के साथ भी किसिंग सीन देते दिखे। वहीं सुशांत सिंह राजपूत भी किस करने में कम नहीं है। फिल्म शुद्ध देशी रोमांस में जहां परणीति के साथ सुशांत सिंह ने जमकर किसिंग सीन दिए। तो वहीं पीकू में अनुष्का के साथ भी किसिंग सीन किए। रामलीला और बाजीराव जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले रनवीर सिंह भी किसिंग सीन देने में एक्सपर्ट हैं। -
-
रणबीर ने ये जवानी है दीवानी में जहां दीपिका को किस किया।
-
तो वहीं राजनीति में कैटरीना के साथ किए।
जबकि इससे पहले वे फिल्म 'रॉकस्टार' में रणबीर और नरगिस फाकरी का एक कीसिंग सीन फिल्माया गया था। रणदीप हुड्डा तो वैसे भी इंटीमेट सीन्स करने के लिए जाने जाते हैं। इन्हें हर पॉट सेलिब्रिटी के साथ किस करते फिल्मों में देखा जा सकता है।