बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स हैं जो इन दिनों फिल्मों से दूर हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उनके पास कोई काम नहीं है। दरअसल, ये स्टार्स फिल्मों से दूर रहकर भी करोड़ों की कमाई करते हैं। जी हां, ये वो स्टार्स हैं जो भले ही फिल्मों में फ्लॉप रहे लेकिन बिजनेस में हमेशा हिट रहे हैं। हम साथ-साथ हैं और दूध का कर्ज, अग्निपथ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री नीलम कोठारी बहुत ही कम समय बॉलीवुड में टिक पाईं। उन्होंने बिजनेसमैन से शादी करने के बाद अपने फिल्मों को छोड़ा और बिजनेस में बिजी हो गईं। नीलम अब अपना ज्वैलरी डिजाइनिंग का स्टोर ‘नीलम ज्वैल्स’ चलाती हैं। 90 के दशक के चंकी पांडे का बॉलीवुड कॅरियर बहुत सफल नहीं रहा। लंबे संघर्ष के बाद भी वह कभी सुपर स्टार नहीं बन पाए। जबकि उनके साथ गोविंदा एक सुपरस्टार हैं। पांडे मुंबई में रेस्टोरेंट चलाते हैं। इसी साल उन्होंने विद्या बालन की फिल्म बेगम जान से वापसी की है। इस फिल्म वे विलेन के रूप में नजर आए थे। -
2002 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकीं लारा दत्ता ने नो एंट्री, अंदाज जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन इसके बाद वें ज्यादा धमाल नहीं दिखा पाईं। लेकिन अब उन्होंने भीगी बसंती प्रोडक्शन हाउस खोला है। इसके अलावा वे छाबड़ा 555 के साथ मिलकर साड़ी कलेक्शन भी लॉन्च किया था। उन्होंने फिटनेस डीवीडी भी बनाई थी। फिल्मों से ज्यादा लारा अब बिजनैस में कमा रही हैं।
अमिताभ बच्चन के साथ मोहब्बतें फिल्म में काम कर चुकीं किम शर्मा भी ज्यादा दिन बॉलीवुड में नहीं टिकीं। उन्होंने केन्या के बिजनेसमैन से शादी की और अपना होटल बिजनेस संभाला। इसके अलावा उन्होंने 2014 में ब्राइडल ग्रुमिंग सर्विस ‘लाइजियॉन’ भी लॉन्च किया है। अर्जुन रामपाल की गिनती भी फ्लॉप स्टार्स में आती है। लेकिन वे अपना इवेंट मैनेजमेंट में बिजनेस चलाते हैं। उनका दिल्ली में ‘लैप लाउंज बार’ चलता है। उनके इस लाउंज का फर्नीचर गौरी खान, फैशन डिजाइनर तरूण ताहिलयानी और रोहित बाल ने डिजाइन किया है। वे माह के करोड़ों रुपए कमाते हैं। इस बार में बड़-बड़े सेलेब्स का आना-जाना होता है। वह ‘चेजिंग गणेशा’ नाम से एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी चलाते हैं। अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना इन की फिल्मों में भले ही फ्लॉप रहीं लेकिन वे अपने परिवार और बिजनेस में अच्छा काम कर रही हैं। उनका मुंबई में ‘द व्हाइट विंडो’ नाम से इंटीरियर डिजाइन स्टूडियो है। इसके अलावा वे कैंडल एक्सपोर्ट भी करती हैं। फिल्में छोड़ने के बाद वे डिजाइनिंग फील्ड में अच्छा काम कर रही हैं। क्योंकि सास भी कभी बहु थी और इतना करो न मुझे प्यार जैसे टीवी शो के जरिए हिट हुए अभिनेता रोनित रॉय बड़े पर्दे पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए। हाल ही उन्होंने काबिल और लखनऊ सेंट्रल से फिर से वापसी की है। दोनों फिल्मों में वे विलेन बने हैं। फिल्मों में सुपरहिट न होने पर उन्होंने बिजनेस में हाथ आजमाया। लिहाजा उनकी खुद की सिक्युरिटी एजेंसी है। वे आईपीएल क्रिकेट मैच जैसे इवेंट के लिए सिक्युरिटी देते हैं। -
राज फिल्म के अभिनेता डीनो मोरिया का फिल्मी करियर ज्यादा नहीं चल पाया। फिल्मों में फ्लॉप होने के बाद वे भी बिजनेसमैन बन गए और उन्होंने मुंबई में ‘क्रेप स्टेशन कैफे’ नाम का बड़ा कैफे खोला है।
-
उदय चोपड़ा का फिल्मी करिअर भी ज्यादा नहीं चला। लेकिन वे फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने बिजनेसमैन हैं। फिलहाल वे यशराज फिल्म के सीइओ की पोस्ट संभाल रहे हैं।
