-
बॉलीवुड की दुनिया ऐसी है कि ना जाने कब कौन फर्श से अर्श पर पहुंच जाए। हालांकि कई एक्टर्स की जिंदगी में ऐसे मुकाम भी आए जब बॉलीवुड से दूर उन्हें गुमनामी और मुफलिसी में जिंदगी बितानी पड़ी। ऐसे ही एक एक्टर हैं हेमंत बिरजे। हेमंत बिरजे सलमान खान और मिथुन चक्रवर्ती जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुके हैं। आज हेमंत पैसों की तंगी के चलते गुमनामी की तंग गलियों में खो चुके हैं।
-
हेमंत बिरजे मुंबई में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे। उनपर नजर पड़ी डायरेक्टर बब्बर सुभाष की।
-
सुभाष को अपनी फिल्म 'अडवेंचर्स ऑफ टार्जन' के लिए एक बलिष्ठ युवक जो थोड़ा शर्मिला भी हो उसकी जरूरत थी।
-
उन्होंने हेमंत को चंद महीनों की ट्रेनिंग के बाद कैमरे के सामने कर दिया। पहली ही फिल्म में हेमंत को लीड एक्टर का रोल मिल गया।
'अडवेंचर्स ऑफ टार्जन' में हेमंत और फिल्म की अभिनेत्री के बीच कई इंटिमेट सीन दिखाए गए थे। -
'अडवेंचर्स ऑफ टार्जन' सुपरहिट साबित हुई और रातोंरात वह सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाला हेमंत बिरजे सुपरस्टार बन गया।
-
हेमंत बॉलीवुड के टार्जन के नाम से जाने जाने लगा। लेकिन वह दोबारा उस सफलता को दोहरा नहीं सके और धीरे-धीरे गुमनामी में चले गए।
-
काम ना मिलने से हेमंत बिरजे की माली हालत दिनोंदिन बिगड़ती चली गई। 2016 में ऐसी खबरें आईं कि हेमंत बिरजे आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते बेघर हो गए। जिस घर में वह रह रहे थे, उसके मालिक ने उन्हें वहां से निकाल दिया था।