-
आजकल बॉलीवुड फिल्मों का लीक होना आम हो गया है। आए दिन ही फिल्मों के लीक होने की खबर आती हैं। इससे फिल्म प्रोड्यूसर का काफी नुकसान होता है। पिछले दिनों आमिर की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लीक होने की खबरें आई थी और अब साउथ इंडियन फिल्म 'टैक्सीवाला' को ऑनलाइक लीक कर दिया गया है। फिल्म 17 नवंबर को सिनेमा घरों में आने वाली है लेकिन अब इस फिल्म को तमिल वेबसाइट ने ऑनलाइक लीक कर दिया है। हालांकि लीक होने के बाद भी आमिर, अमिताभ, फातिमा और कैटरीना अभिनीत ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। यहां हम आपको उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जो रिलीज से पहले ही ऑनलाइन लीक चुकी थी। कुछ पर गहरा असर पड़ा तो कुछ ने लीक होने के बाद भी ताबड़तोड़ कमाई की। (All pics- Social Media)
इससे पहले अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की बड़ी फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा भी सोशल मीडिया पर लीक कर दी गई थी। लीक होने के बाद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर लोगों से पायरेसी के खिलाफ खड़े होने की अपील की थी। हालांकि जिनको देखना था वो पहले ही ऑनलाइक देख चुके थे। -
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को ऑनलाइन लीक करने वाली तमिल रॉकर्स ने सरकार को भी रिलीजिंग से पहले लीक कियाा था।
सलमान खान की महंगी फिल्म रेस 3 भी इंटरनेट पर लीक हुई थी। कुछ यूजर्स ने इसके डबिंग प्रिंट को ऑनलाइन लीक किया था, जो चैटिंग ग्रुप में भी खूब वायरल हुई थी। हालांकि रेस 3 लोगों को खास पसंद नहीं आई। सलमान की सुल्तान को लेकर भी ऐसी खबरें आई थीं। ये फिल्म रिलीज से कुछ घंटे पहले ही ऑनलाइन आ चुकी थी। हालांकि फिल्म प्रोड्यूसर के मुताबिक ऐसा नहीं हुआ। फिल्म उड़ता पंजाब को कई सीन्स की काट-छांट के बाद बाद रिलीज किया गया था। बाद में यह फिल्म रिलीज से पहले ही इंटरनेट पर लीक हो गई थी। फिल्म मांझी द माउंटेन मैन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अभिनय को काफी सराहा गया था। यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही लीक हुई थी। -
नवाजुद्दीन सिद्दिकी की फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज के बारे में भी ऐसी ही चर्चा आई थी। तमाम काट-छांट के बाद मुश्किल से नवाजुद्दीन सिद्दिकी की फिल्म को FCAT के द्वारा सर्टिफिकेट मिला था और बाद में यह फिल्म भी रिलीज से पहले लीक हो गई थी।
अमिताभ बच्चन द्वारा निर्देशित फिल्म पा रिलीज वाले दिन ही लीक हो गई थी। फिल्म लीक होने के बाद भी बॉक्सऑफिस पर यह अच्छी चली। -
मोहल्ला अस्सी भी इंटरनेट पर वारयल हो गई थी। इस फिल्म में सनी देओल और साक्षी तवंर थी।
-
ग्रेट ग्रांड मस्ती भी रिलीजिंग से पहले ऑनलाइन लीक हुई थी।
