-
बॉलीवुड कलाकार जॉन अब्राहम और रितेश देशमुख ने बुधवार (6 जनवरी) का टाइम अपनी फैमिली के साथ गुजारा। दोनों ही एक्टर अपनी पत्नी के साथ आउटिंग पर निकले।<br/><br/>एक ओर जहां जॉन अब्राहम ने पत्नी प्रिया और परिवार संग डिनर का लुत्फ उठाया तो वहीं दूसरी और पत्नी जेनेलिया व बेटे रियान के साथ रितेश देशमुख लंदन से लौटे। (स्रोत फोटो वरिंदर चावला)
-
जॉन अब्राहम पत्नी प्रिया संग बेहद खुश नजर आए। (स्रोत फोटो वरिंदर चावला)
-
जॉन अब्राहम पत्नी प्रिया संग कड़ी सुरक्षा के बीच चलते हुए। (स्रोत फोटो वरिंदर चावला)
-
जॉन अब्राहम जल्द ही फिल्म रॉकी हैंडसम में नजर आने वाले हैं। इसमें सोनाक्षी सिन्हा भी मुख्य भूमिका में हैं। (स्रोत फोटो वरिंदर चावला)
-
दूसरी ओर एक्टर रितेश देशमुख पत्नी जेनेलिया और बेटे रियान संग लंदन से फिल्म 'हाउसफुल 3' की शूटिंग खत्म करके मुंबई लौटे। (स्रोत फोटो वरिंदर चावला)
-
एअरपोर्ट से निकलेत समय दोनों ही एक-दूसरे से बातचीत करते नजर आए। (स्रोत फोटो वरिंदर चावला)
-
रितेश अपने बेटे रियान को गोद में लिए हुए। (स्रोत फोटो वरिंदर चावला)
