बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोरा और अभिनेता अर्जुन कपूर एक साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। इस दौरान मलाइका-अर्जुन ने मीडिया फोटोग्राफर्स और आम लोगों से बचने की काफी कोशिश की, फिर भी कइयों के कैमरों में दोनों की साथ चलते हुए तस्वीरें कैप्चर हो गई। तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई तों यूजर्स ने अर्जुन कपूर का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। ताजा पिक्चर्स में जहां मलाइका स्टनिंग दिख रही हैं तो वहीं अर्जुन काफी हेल्दी नजर आ रहे हैं। तस्वीरों पर फैंस अर्जुन को मोटा अंकल और मलाइका को एक फिटनेस डीवा बता रहे हैं। इस दौरान अर्जुन ब्लू कलर की स्किन टी शर्ट के साथ जींस जबकि रेड कलर की ड्रेस पहन स्पोर्टी लुक में मलाइका नजर आईं। गौरतलब है कि अर्जुन और मलाइका इससे पहले भी तमाम दफा एक-दूजे संग स्पॉट किए जा चुके हैं। आप भी देखें मलाइका और अर्जुन की लेटेस्ट तस्वीरें। (All Photos-Instagram) -
गौर से देखें तो वाकई अर्जुन पहले से काफी मोटे नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने लुक में भी बदलाव किया है।
-
अर्जुन और मलाइका की उम्र में काफी फासला है। दो बच्चों की मां मलाइका 45 की उम्र में भी यंग दिखती हैं।
-
दोनों ने अपने रिश्ते को औपचारिक तौर पर नहीं स्वीकारा है लेकिन कुछ दिन पहले अर्जुन कपूर ने मलाइका संग अपने रिश्ते को लेकर अपनी बात सामने रखी थी। अर्जुन ने कहा था कि ''मैं मलाइका के साथ सहज महसूस करता हूं और मीडिया इस बात को समझती है, मीडिया का रवैया कभी भी मुझे या मलाइका को लेकर बुरा नहीं रहा.. ना ही कभी कोई गलत बात लिखी गई। इसी वजह से इंडियाज मोस्ट वांटेड की स्क्रीनिंग के मौके पर हम इस तरह सामने आए क्योंकि मीडिया ने हमें इज्जत दी।''
-
बता दें कि अर्जुन की फिल्म इंडियाज मोस्ट वॉन्डेट की स्क्रीनिंग पर भी मलाइका-अर्जुन साथ नजर आए थे।
