-

अपने किरदार के लिए कलाकार ना सिर्फ एक्टिंग करते हैं, बल्कि अपने शरीर को भी कास्ट के अनुसार बनाने की कोशिश करते हैं। हालांकि बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार भी हैं, जिन्होंने अपने किरदार के लिए अपने आप को पूरी तरह से बदल लिया। आइए देखते हैं इस लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल है।
-
राजकुमार राव- आमिर खान ही नहीं राजकुमार राव भी अपने किरदार के अनुसार बॉडी में बदलाव करते हुए नजर आते हैं। हाल में उन्होंने फिल्म सुभाष चंद्र बोस के लिए अपना वजन बढ़ाया है, इससे पहले बहन होगी तेरी में वो फिट नजर आ रहे थे। उससे पहले ट्रेप्ड फिल्म में वो बहुत पतले दिखाई दिए थे।
-
रणदीप हुडा- रणदीप हुडा ने सरबजीत के लिए जो कर दिखाया, वो सभी को चौंकाने वाला था। फिल्म में हुडा ने 28 दिन में 18 किलो वजन घटाया था और एकदम पतले दिखाई दिए थे।
-
आमिर खान- मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान हर फिल्म के किरदार के लिए पूरी तरह से उसी में घुस जाते हैं। अपनी पिछली फिल्म दंगल में उन्होंने 25 किलो वजन बढ़ाया था और एक ही फिल्म में वो अलग अलग फिटनेस के साथ दिखाई दिए। इससे पहले गजनी के लिए भी उन्होंने अपना वजन बढ़ाया था।
-
भूमि पाडनेकर- दम लगा के हइशा में बहुत ही हेल्दी दिखाई दी भूमि ने बाद में खुद में बदलाव कर लिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह स्लिम बॉडी बना ली।
-
संजय दत्त- संजय दत्त ने भी फिल्म अग्निपथ के लिए वजन बढ़ाया था।
-
करीना कपूर- करीना कपूर पहले काफी हेल्दी दिखाई देती थी, लेकिन फिल्म टशन में उन्होंने जीरो फिगर बनाया था। फिल्म टशन के बाद से ही बॉलीवुड में जीरो फिगर का ट्रेंड शुरू हुआ था।
-
अन्य कलाकार- बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं, जो कि पहले बहुत पतले थे और बाद में उन्होंने फिल्मों के लिए अपनी शरीर को काफी अच्छी शेप दी, जिसमें अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, जरीन खान आदि शामिल है।