-
हॉलीवुड एक्ट्रेस एलीसा मिलाने ने सोमवार को ट्विटर पर यौन शोषण के खिलाफ कैंपेन शुरु किया तो अब सभी महिलाओं ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के किस्से जगजाहिर करने शुरु कर दिए हैं। इस कैंपेन को हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड और आम महिलाओं का साथ मिल रहा है। हर कोई अपने साथ हुई आप बीती का किस्सा ट्विटर पर जाहिर कर रहा है। एलीसा ने ट्विटर पर लिखा, अगर आपका यौन शोषण हुआ है या आप पर यौन हमला हुआ है तो कमेंट बॉक्स में जवाब में Me Too (मैं भी) लिखें। एलीसा ने अपने ट्वीट के साथ एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है जिसमें कहा गया है कि एक दोस्त का सुझाव है कि अगर यौन शोषण और यौन हमले की शिकार सभी महिलाएं Me Too लिखें तो शायद दुनिया को समझ आए कि ये मामला कितना व्यापक और कितना गंभीर है। आपको बता दें कि हॉलीवुड इस वक्त एक सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल का सामना कर रहा है। 81 ऑस्कर जीत चुके एक हॉलीवुड फिल्ममेकर पर 25 से अधिक महिलाओं (जिनमें ज्यादातर एक्ट्रेस हैं) के यौन शोषण या रेप का आरोप लगा है। इसके बाद दुनियाभर में सेक्शुअल हरैसमेंट को लेकर बहस जारी है। #metoo कैंपेन भी सोशल साइट पर ट्रेंड कर रहा है। यहां पर हम आपको उन बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बता रहे हैं जिनके साथ ऐसा हुआ है और जिन्होंने खुद बयां किया है।
-
2015 में बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की बात स्वीकार की थी। कल्कि ने कहा था मुझे भी इसका शिकार बनाने की कोशिश की गई, लेकिन मैं इससे बाहर निकलने में कामयाब रही। जैसे ही मुझे असहज लगा मैं भाग गई।
-
गौरतलब है कि साल 2016 में तारे जमीन पर में काम करने वाली एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने भी कास्टिंग काउच को लेकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि कास्टिंग काउच को लेकर बॉलीवुड में डायरेक्टर्स मौजूद हैं जो कीड़े जैसे हैं।
-
अपने बोल्ड अंदाज को लेकर मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे भी स्वीकार चुकी हैं। मांझी, हंटर, बदलापुर जैसी फिल्मों में काम करने वालीं राधिका आप्टे ने उस रोल को करने से मना कर दिया। राधिका आप्टे ने एक इंटरव्यू में बयां किया था एक बार उनको बॉलीवुड की एक फिल्म के लिए कॉल आई और मिलने के लिए कहा। कॉल पर राधिका से पूछा गया कि क्या तुम उस व्यक्ति के साथ बैड शेयर कर सकती हो। जवाब में राधिका ने हंसकर कहा नहीं।
एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने 2011 में डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी पर शंघाई फिल्म की कास्टिंग के दौरान यौन शोषण जैसा प्रस्ताव दिया था। कास्टिंग काउच को लेकर फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर पर भी प्रीति जैन नाम की एक्ट्रेस ने रेप का आरोप लगाया था। हालांकि बाद में भंडारकर कोर्ट से बरी कर दिए गए। -
मशहूर कामेडियन ने अपने साथ हुए यौन शोषण का दर्द बयां किया है। मल्लिका ने बताया है कि कैसे उनकी मां और बहन से नज़रें बचाकर एक शख्स ने उनके साथ शर्मनाक हरकत की थी। मल्लिका ने बताया है कि ये घटना उनके साथ तब हुई थी जब उनकी उम्र मात्र 11 साल थी।
रणवीर ने कहा कि जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा तो उन्हें कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के शुरुआती दिनों में उन्हें अंधरी में एक सज्जन मिले जिन्होंने रात में अभिनेता को अपने घर पर बुलाया। रणवीर ने कहा, ‘उस व्यक्ति ने कहा कि आपको स्मार्ट होने के साथ साथ सेक्सी भी बनना पड़ेगा। यह सुनकर मुझे बहुत झटका लगा। उस व्यक्ति ने मेरे साथ काफी समझौता करने की कोशिश की, लेकिन मैं उसकी बातों में नहीं आया। मैंने उसे मना कर दिया तो उसका दिल टूट गया।’ -
वहीं आयुष्मान खुराना ने भी बात कबूल की है।