-

अमेजन इंडिया फैशन वीक में बॉलीवुड एक्ट्रेसिज ने रैंप पर चार चांद लगा दिए। कुछ तो डिजायनर्स के लिए शो भी बनीं। इलियाना ने रेड कलर के गाउन में अभिषेक कंकरिया और श्रुति तापुरिया की डिजायन की हुई ज्वैलरी पहनी थी। जिसमें वो बोल्ड एंड ब्यूटीफुल नजर आ रही थीं। (Image Source: APH)
-
मसाबा गुप्ता के लिए अथिया शेट्टी शो स्टॉपर बनीं। (Image Source: APH)
-
फैशन वीक में हिस्सा लेने पर इलियाना ने कहा कि ये पहली बार है जब मैंने इतनी सारी ज्वैवरी पहनी है। इनमें किसी भी आउटफिटच में जान डाल देने की क्षमता होती है। (Image Source: APH)
-
मंदिरा विर्क के लिए शो स्टॉपर बनीं निमरत कौर हर एंगल से किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं। (Image Source: APH)
-
कविता भरतिया की ब्लैक और रेड कलर की साड़ी पहने टिस्का चोपड़ा काफी यूनिक लग रही थीं। एक्ट्रेस डिजायनर के लिए शो स्टॉपर भी बनीं। (Image Source: APH)
-
संजय गर्ग के लिए रैंप पर उतरीं अदिती राव हैदरी। संजय के कलेक्शन का नाम रॉ मैंगो है। (Image Source: APH)