-

जन्नत-2, राज3 कमांडो-2, रुस्तम, हमशक्ल और साइज जीरो से जैसी फिल्में कर चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता इन दिनों काफी लंबे समय बाद चर्चाओं में हैं। इन फिल्मों में उनके अभिनय को काफी सराहना मिली। वहीं उनके ग्लैमरस अंदाज को भी काफी पसंद किया जाता है। हाल ही ईशा की अपनी कुछ हॉट तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में आई हैं।
दरअसल, ईशा का सुर्खियों में आने का कारण हैं उनका खास टैटू। जी हां, ईशा ने अपनी बॉडी में कमर के पास वाले हिस्से में प्राइवेट पार्ट पर टैटू दिखाया है। हाल ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो अपलोड की हैं, जिसमें वे फैंस को टैटू दिखाते नजर आ रही हैं। -
हालांकि उन्होंने ये टैटू पहले बनवाया था, लेकिन दिखाया अब है।
ईशा ने बॉलीवुड में इमरान हाशमी के साथ जन्नत2 से शुरुआत की थी। जल्द ही ईशा आपको अजय देवगन के साथ बादशाहों में नजर आएंगी। इससे पहले वे अक्षय कुमार के साथ रुस्तम और विद्धुत जामवाल के साथ कमांडों 2 में काम कर चुकी हैं।