-
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों पानीपत, अर्जुन पटियाला और हाउसफुल 4 जैसी फिल्मी प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। इसके बावजूद भी वह कुछ वक्त निकालकर अपनी दोस्त के साथ छुट्टियां मनाने निकली हैं। इस बात की जानकारी खुद कृति ने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर कर दी है। हाल ही में 'लुका छिपी' एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह अपनी दोस्त संग फुर्सत के पलों को एंजॉय करती दिख रही हैं। बता दें कि इन दिनों कृति टर्की के खूबसूरत डेस्टीनेशन अंताल्या की सैर पर हैं। तस्वीरों में कृति और उनकी दोस्त के अलावा ब्लैक कलर का एक डॉगी भी नजर आ रहा है, जिसका नाम नेरो है। ये तीनों ही रेत किनारे टर्की की खूबसूरती का लुत्फ उठा रहे हैं। कृति ने नेरा (डॉगी) के साथ तस्वीर शेयर लिखा…''ट्रिप के लिए मुझे मेरा डेट पार्टनर मिला है! नेरो से मिलो! जो मेरी तरह आलसी है, जिसकी आंखें चमकीली, जिसे प्यार की जरूरत है!'' इसके अलावा भी उन्होंने तमाम तस्वीरें शेयर की हैं। (All Pics- instagram)
-
नेरे के सिर को सहलातीं कृति और उनकी दोस्त।
-
तस्वीर शेयर कर कैप्शन में कृति ने नेरो के लिए अपनी फीलिंग्स को बयां किया और लिखा…Love You!
-
रेत के बीच अपनी दोस्त संग फोटोशूट करातीं कृति।
-
दोनों ने यहां के एक दूजे के साथ खूब सेल्फी भी लीं।
-
जितनी खूबसूरत कृति हैं उनकी दोस्त भी उनसे कम गॉर्जियस नहीं हैं।