-

बॉलीवुड में अपनी हॉट इमेज को लेकर पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस शमा सिकंदर एक बार फिर से अपनी फोटोज को लेकर चर्चा में हैं। समा वेब सीरिज ‘माया’ और शॉर्ट फिल्म ‘सेक्सोहॉलिक’ सुर्खियों में छाई हैं। वे आए दिन ही अपनी हॉट इमेज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही उन्होंने अब तक शेयर की गई फोटोज से एक अपोजिट फोटोशूट करवाया है, जिसे आप आगे की स्लाइड में क्लिक करके देख सकते हैं।
शमा सिंदकर को अब तक आपको अपनी बोल्ड फोटोज के लिए सुर्खियां बटोरती रहीं, लेकिन वे अपने ब्राइडल पोज को लेकर सुर्खियों में हैं। लेकिन इन फोटोज को देखकर आप ये मत सोचना कि शमा ने शादी कर ली है। दरअसल, शमा ने यह सिर्फ फोटोशूट कराया है, जैसा कि वे अक्सर कराती रहती हैं। इन फोटोज में समा दुल्हन के लिवाजों में नजर आ रही हैं। हालांकि वे दुल्हन की तरह लग बिल्कुल भी नहीं हैं। -
लेकिन अब तक उन्हें हमेशा ही बोल्ड इमेज में देखा था, लेकिन वे ट्रेडिशनल अवतार में भी काफी खूबसूरत लग रही हैं।
इससे पहले शमा ने ईद के मौके एथनिक यानी सलवार सूट में भी फोटोशूट करवाया था। इन फोटोज में उनकी खूबसूरती में मानो चार चांद लगे नजर आए। -
एथलिन लुक में क्लोजअप पोज देतीं शमा।
बता दें कि शमा को टीवी सीरियल ‘ये है लाइफ’ से फेम मिला था। इस सीरियल में शमा सिंपल से किरदार में नजर आईं थी। -
पूल में शमा का हॉट अवतार।