-

देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रदेशों में बोर्ड परीक्षाओं के टाइम टेबल में फेरबदल किया गया है। इसी बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी बोर्ड परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ा दी है। फरवरी अंत या मार्च शुरू में होने वाले दसवीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं अब विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ही करवाई जाएगी।
-
विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 मार्च को घोषित किए जाएंगे और उसके बाद दो दिन होली की छुट्टी रहेगी। होली की छुट्टी के बाद परीक्षाएं आयोजित करवाई जा सकती है। एक अंग्रेजी वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि 16 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो सकती है।
-
पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान भी विधानसभा चुनाव के बाद 16 मार्च से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुईं थी। इस बार भी बोर्ड की ओर से पूर्व में कार्यक्रम जारी कर फरवरी में परीक्षा कराने की घोषणा की गई थी लेकिन निर्वाचन आयोग ने रोक लगा दी।
-
एक सप्ताह में परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में तकरीबन 60 लाख 29 हजार 252 विद्यार्थी शामिल होंगे। वहीं कक्षा 10 में 3404571 विद्यार्थी और 12वीं कक्षा में 26 लाख 24 हजार 681 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।
-
दें कि चुनाव की घोषणा के साथ ही उत्तर प्रदेश मे आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव कराया जाएगा। पहले चरण में 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। UP Board Exam Time Table: दें कि चुनाव की घोषणा के साथ ही उत्तर प्रदेश मे आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव कराया जाएगा। पहले चरण में 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी।
-
पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बागपत जैसे जिले शामिल हैं। यहां के लिए 17 जनवरी से 24 जनवरी तक नामांकन होगा। पहले चरण में 11 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों के लिए 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 69 सीटों पर 19 फरवरी को चुनाव होगा।