-
चश्मीदीदों के मुताबिक काले कपड़े पहने यह महिला मेट्रो स्टेशन के बाहर अपने आपको उड़ाने की धमकी दे रही थी। साथ ही उसने 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगाए थे। पीड़ित परिवार के नजदीकी सूत्र ने कहा बताया कि पीड़ित परिवार की मदद के लिए अब तक 2.5 मिलियन रूबल इकट्ठे कर लिए गए हैं। (Photo Source: Reuters)
-
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से छापा गया है कि तजेकिस्तान के रहने वाले उसके प्रेमी द्वारा उसका ब्रेनवॉश किया गया था। साथ ही पुलिस के हवाले से बताया है कि महिला स्किट्सफ्रीनीअ नामक मनरोग से पिछले 15 साल पीड़ित थी। (Photo Source: Reuters)

तीन बच्चों की मां इस महिला को मनोवैज्ञानिक जांच के लिए भेजा गया है। पेशी के दौरान महिला बेखौफ दिखी। कभी वह हंस रही थी तो कभी उदास हो रही थी। अभी जांचकर्ता यह भी पता करने में लगे हैं कि क्या इस जुर्म में बोबोकुलोवा का कोई अन्य साथी भी शामिल था ?(Photo Source: Reuters) -
कोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी के आदेश दे दिए हैं और उसे दो महीने तक हिरासत में रखकर पूछताछ करने की अनुमति भी दे दी है। कोर्ट में आरोपी महिला ने कहा कि अल्लाह शांति के लिए दूसरे पैगम्बर को भेज रहे हैं।(Photo Source: Reuters)
-
लड़की का कटा सिर लेकर सोमवार को मास्को की गलियों में घूमने वाली महिला ने कोर्ट में पेशी के दौरान कहा कि लड़की का सिर काटना 'अल्लाह का आदेश था'। उजबेकिस्तान की रहने वाली 38 साल की ग्वेलचेख्रा बोबोकुलोवा को बुधवार के दिन कोर्ट में पेश किया गया था। सोमवार को उसे उस वक्त गिरफ्तार किया गया था, जब वह एक लड़की का कटा सिर लेकर एक मेट्रो स्टेशन के बाहर घूम रही थी। (Photo Source: Reuters)