-
होली के त्यौहार की धूम दो दिन से देश भर के विभिन्न हिस्सों में दिखाई दे रही है। देश में जम्मू से लेकर पंजाब, यूपी, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में होली की ज्यादा रौनक दिखती है। यहां पर हर तरह के वर्ग के लोग होली को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। वहीं एक ऐसा तबका भी है जो रंगों से होने वाले साइड इफेक्ट होने के डर से सिर्फ मिठाई और तिलक लगाकर ही त्यौहार को मनाते हैं। लेकिन यहां हम उन बच्चों के बारे में बता रहे हैं जो आंखों से देख नहीं सकते हैं। उन्होंने बिना किसी तरह के साइड इफेक्ट की परवाह किए बगैर त्यौहार को खुशी से मनाया। ये वो बच्चे हैं जो अपन आंखों से देख नहीं सकते। (PTI)
-
आंखों में रोशनी न होने से चाहे इन मासूमों के चेहरे पर उदासी की शिकस्त रहती हो लेकिन रंगों के त्योहार होली से इनकी मुस्कुराहट देखकर लगता है मानो इनके जीवन में भी कई रंग भर गए हों। (PTI)
-
होली के त्योहार को गुलाल और रंगों से सेलिब्रेट कर रहे ये बच्चे मुंबई में कमला मेहता ब्लाइंड स्कूल के छात्र हैं। (PTI)
-
बहरहाल हम तो यही उम्मीद करते हैं कि इनके जीवन में भी आशा के नए रंग भरे और ये अपना मुकाम हासिल करें। (PTI)
