-

इस विदेशी मॉडल को आप ब्लैक ब्यूटी का एक परफेक्ट एग्जांपल कह सकते हैं। इनका नाम Khoudia Diop है। ये अपनी नैचुरल ब्यूटी और डार्क स्किन की वजह से इंस्टाग्राम पर छाई हुई हैं।
-
सेनेगल की इस मॉडल ने इंस्टाग्राम पर मेलानिन गॉडेस नाम से अकाउंट बनाया है।
-
कहा जा रहा है कि Khoudia दुनिया की सबसे डार्क मॉडल हैं। उन्होंने बताया कि एक समय उनके इस रंग की वजह से उन्हें चिढ़ाया जाता था।
-
उन्होंने कहा, मेरे रंग पर कमेंट करने वालें रोजाना अलग-अलग नाम लेकर आते थे। उन्हें लगता था कि मुझे बुरा लगेगा। लेकिन मुझे वो सभी अच्छे लगते थे। मैंने उन्हें दिखाया कि मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि वो मेरे बारे में क्या सोचते हैं।
Khoudia की ये खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। Khoudia के इंस्टाग्राम पर एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। बता दें कि हाल ही में एक कॉमेडी शो में काला कहने पर एक्टर तनिष्ठा चटर्जी शो छोड़कर चली गई थीं। इसके बाद कलर्स ने माफी भी मांगी थी।