-

Ravi Kishan BJP: रवि किशन आज जाना-माना नाम हैं। भोजपुरी फिल्मों से होते हुए रवि किशन ने बॉलीवुड औऱ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाया है। यूपी के छोटे से गांव के रहने वाले रवि किशन आज काफी लोकप्रिय हैं। उनकी लोकप्रियता ही थी कि वह लोकसभा चुनाव जीत संसद पहुंचे हैं। सफलता के रथ पर सवार रवि किशन ने वो दिन भी देखे हैं जब उनके पास खाने को भी पैसे नहीं थे।
-
रवि किशन ने हाल ही में फिल्मफेयर को एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया।
-
रवि किशन ने बताया कि जब वह बॉलीवुड में काम ढूंढ़ रहे थे तब उनका खेत गिरवी था। उसी बीच उन्हें उधार की जिंदगी फिल्म में रोल ऑफर हुआ।
-
1994 में आई इस फिल्म में काजोल और जितेंद्र मुख्य भूमिका में थे। फिल्म के लिए रवि किशन को एक लाख रुपए देने की बात हुई।
-
रवि किशन काफी खुश हुए। उन दिनों उनके पास खाने के भी पैसे नहीं हुआ करते थे। ऐसे में शूट के बाद उन्हें 8 हजार रुपए मिले। बाकी डबिंग के बाद देने का तय हुआ।
-
जिस दिन डबंग होनी थी उस दिन मुंबई में बहुत तेज बारिश हो रही थी। उस बारिश में भी रवि किशन जैसे-तैसे स्टूडियो पहुंचे और पूरे जोश में अपने हिस्से की डबिंग की।
-
डबिंग के बाद जब उन्होंने प्रोड्यूसर से पैसे मांगे तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया। प्रोड्यूसर ने कहा कि अगर तुम पैसे मांगोगे तो तुम्हारा रोल फिल्म से काट दिया जाएगा।
-
अपने साथ हुए इस धोखे के बाद भी रवि किशन ने कहा कि आप मेरा रोल मत काटियेगा, मैं पैसे नहीं मांगूंगा। इतना कहते हुए रवि किशन स्टूडियो से निकल गए। उनकी आंखों में आंसू थे। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और संघर्ष करते रहे।
-
आज रवि किशन जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंच पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती। (All Photos: Ravi Kishan Facebook)