-
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला देश और अपने पिता का नाम रोशन करते हुए अब भारतीय सेना का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। (Source: @ishita_shukla9/instagram)
-
इशिता शुक्ला ने फिल्मी दुनिया की बजाय भारतीय सेना में जाने का फैसला किया और इसके लिए उन्होंने अग्निवीर योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया। (Source: @ishita_shukla9/instagram)
-
21 साल की इशिता केंद्र सरकार की लाई गई अग्निपथ योजना के तहत सुरक्षा बलों को ज्वॉइन करेंगी। (Source: @ravikishann/twitter)
-
बता दें, इशिता शुक्ला ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के राजधानी कॉलेज से पढ़ाई की है। यहां वो एनसीसी से भी जुड़ी ही थीं। (Source: @ishita_shukla9/instagram)
-
साल 2022 में एनसीसी के एडीजी ने अवार्ड ऑफ एक्सिलेंस दिया था। उन्हें कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठोर ने बेस्ट कैडेट के अवार्ड से भी नवाजा था। (Source: @ravikishann/twitter)
-
बता दें, पिछले साल अग्निपथ योजना के लागू होने के बाद रवि किशन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडर पर ट्वीट करते हुए कहा था कि मेरी बेटी ईशिता शुक्ला अग्निपत योजना के तरह सेना में जाना चाहती है। (Source: @ishita_shukla9/instagram)
-
उन्होंने लिखा था, “मेरी बिटिया ईशिता शुकला, आज सुबह बोली पापा मैं अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होना चाहती हूं। मैंने उससे कहा बेटा आगे बढ़ो।” (Source: @ishita_shukla9/instagram)
-
अब, रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला ने अपना सपना पूरा किया और वह सेना में शामिल होने जा रही हैं। (Source: @ishita_shukla9/instagram)
