-

देश दुनिया में रोज हजारों लोगों के तलाक होते हैं। कोई मजबूरी में तलाक लेता है तो कोई परेशान होकर। कई फिल्मी सितारे भी हैं जिनका तलाक हुआ। कुछ को तो ना चाहते हुए भी अपनी पत्नी से अलग होना पड़ा। आइए जानें किन-किन फिल्मी सेलेब्स का नाम ऐसे लोगों में है शुमार:
-
संजय दत्त ने 14 फरवरी 1999 को रिया पिल्लई से शादी की थी। रिया संजय दत्त के सबसे मुश्किल दिनों में भी उनके साथ डटकर खड़ी रहीं। हालांकि संजय दत्त की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी शादी टूट गई। रिया ने संजय दत्त से तलाक ले लिया था। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/madhuri-dixit-sanjay-dutt-relationshipwhen-tina-ambani-ex-first-wife-richa-sharma-said-nene-wife-has-cheated-sunil-dutt-son/1698438/">‘माधुरी दीक्षित के धोखे से टूट गए थे संजू..’, जब संजय दत्त की पहली पत्नी ने लगाए थे गंभीर आरोप</a> )
-
शादी के 15 साल बाद फरहान अख्तर का उनकी पत्नी अधूना संग तलाक हो गया था। इस कपल की दो बेटियां हैं जो मां के साथ ही रहती हैं। फरहान तलाक पर कई बार बता चुके हैं कि उनकी पत्नी ने इसकी पहल की थी।
-
रितिक रोशन ने साल 2000 में सुजैन खान से शादी की थी। 2014 में दोनों का तलाक हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तलाक की पहल सुजैन की तरफ से हुई थी। रितिक लाख कोशिशों के बाद भी अपना तलाक नहीं टाल पाए थे। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mamata-banerjee-close-aide-tmc-mla-june-malia-did-marriage-after-become-mother-at-the-age-of-50-after-divorce-with-husband/1732778/">तलाक के बाद गंदी नजरों से देखते थे लोग, ममता बनर्जी की MLA ने 50 की उम्र में दोबारा रचाई है शादी</a> )
-
अरबाज खान ने 4 साल तक डेट करने के बाद मलाइका अरोड़ा से शादी रचा ली थी। 18 साल का इनता रिश्ता साल 2017 में टूट गया। मलाइका अरबाज से तलाक लेकर अलग हो गईं। अरबाज ने तलाक रोकने की तमाम कोशिशें की लेकिन मलाइका अपना मन पक्का कर चुकी थीं।
-
मनोज तिवारी का उनकी पहली पत्नी से साल 2012 में तलाक हुआ था। मनोज तिवारी कई इंटरव्यूज में बता चुके हैं कि वह कभी नहीं चाहते थे कि पत्नी से उनका अलगाव हो। बकौल मनोज तिवारी उनकी तमाम कोशिशों के बाद भी रानी तलाक पर अड़ी रहीं और आखिरकार 2012 में कानूनी तौर पर रिश्ता खत्म कर लिया। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/bjp-mp-manoj-tiwari-second-wife-surabhi-tiwari-amit-shah-close-aide-bhojpuri-star-marriage-divorce-and-family-story/1733561/">तलाक के बाद मनोज तिवारी ने 50 की उम्र में रचाई थी दोबारा शादी, दूसरी पत्नी को बहुत खास मानते हैं BJP MP</a> )