-
देश विदेश में आज भी महिलाओं को शादी के बाद यौन उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ता है। ज्यादातर महिलाएं इन मुद्दों पर अपनी जुबान खामोश रखते हुए सब कुछ सह जाती हैं। वहीं कुछ ऐसी सेलेब भी हैं जिन्होंने घरेलू हिंसा और यौन उत्पीड़न के खिलाफ अपने पति को जोरदार सबक सिखाया। आइए डालते हैं ऐसी ही कुछ टीवी एक्ट्रेसेज पर एक नजर:
-
टीवी एक्ट्रेस दलतीज कौर ने एक्टर शालीन भनोट से ब्याह रचाया था। एक्ट्रेस ने घरेलू हिंसा पर पति को सबक सिखाते हुए पहले तो पुलिस में कंप्लेंट दर्ज की फिर अपने बेटे को लेकर उनसे अलग हो गई।
-
डिंपी गांगुली ने राहुल महाजन से शादी की थी। हालांकि शादी के कुछ साल बाद ही दोनों का रिश्ता खत्म हो गया। डिंपी ने राहुल के खिलाफ थाने में घरेलू व शारीरिक हिंसा का केस दर्ज करवाया था।
-
एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने दो शादी की लेकिन दोनों में उन्हें तकलीफें ही मिलीं। पहला पति घरेलू हिंसा करता था तो दूसरा यौन उत्पीड़न। एक्ट्रेस ने दोनों को उनके हाल पर छोड़ा और अपने बच्चों संग अलग हो गईं।
-
एक्ट्रेस रुचा गुजराती ने अपने बिजनेसमैन पति पर शारीरिक और मानसिक तौर पर टॉर्चर करने का केस दर्ज करवाया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/these-7-actresses-including-kalki-koechlin-neena-gupta-mahi-gill-became-mother-while-in-relationship/1719819/">लिव-इन मे रहते हुए बन गई थीं ये एक्ट्रेसेस मां, कोई हो गया अलग तो किसी ने नहीं की शादी </a> )
-
2015 में दीपशिखा नागपाल को उनके दूसरे केशव अरोड़ा से काफी मुश्किलें मिलीं। हालांकि वह इन मुश्किलों से हारी नहीं। दीपशिखा के मुताबिक उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जाती थी। दीपशिखा ने इसे लेकर अपने पति के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाया औऱ फिर तलाक ले लिया।
-
मंदना करीमी ने भी अपने पति गौरव गुप्ता के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया था। मंदना ने अपनी सास पर भी कई आरोप लगाए थे।
-
श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी से शादी में क्या कुछ नहीं झेला। श्वेता ने राजा चौधरी के बारे में कहा था कि वह पीकर उन्हें पीटता था। साथ ही शूटिंग के सेट पर भी बदतमीजियां करता था। श्वेता भी चुप नहीं रहीं उन्होंने ना सिर्फ राजा से अपना रिश्ता खत्म किया बल्कि पुलिस में कंप्लेंट भी दर्ज कराई।
