-
शादी करना या ना करना ये किसी का भी बेहद निजी फैसला होता है। बहुत सी भोजपुरी एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने अपने को स्टार्स संग ही शादी रचा ली। वहीं कई ऐसी भी जिन्होंने शादी नहीं की है। इन भोजपुरी अभिनेत्रियों को सही साथी मिलने का इंतजार है। आइए जानें किन-किन के नाम इसमें शामिल हैं:
-
आम्रपाली दुबे भोजपुरी की सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं। कमाई के मामले में भी वह टॉप पर हैं। निजी जिंदगी की बात करें तो आम्रपाली ने अब तक शादी नहीं की है। उनका कहना है कि जब कोई परफेक्ट पार्टनर मिल जाएगा तो वह शादी कर लेंगी। (यह भी पढ़ें: कोई मानता है अपना नसीब तो कोई छूता है पैर, जानिए क्या करती हैं इन भोजपुरी एक्टर्स की पत्नियां )
-
200 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में अभिनय कर चुकीं रानी चटर्जी भी अभी तक सिंगल हैं। रानी का कहना है कि उन्हें अभी तक कोई ऐसा मिली ही नहीं जिसके साथ वह शादी कर सकें। (यह भी पढ़ें: कोई 12वीं पास तो कोई ग्रेजुएट, जानिए कितना पढ़ी लिखी हैं भोजपुरी की ये टॉप 5 एक्ट्रेसेज )
-
भोजपुरी सिनेमा में बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान बनाने वालीं मधु शर्मा को अभी तक अनमैरिड हैं। 37 साल की हो चुकीं मधु शर्मा कहती हैं कि अभी तक वो शख्स नहीं मिला जिससे वह शादी कर घर बसा सकें। (यह भी पढ़ें: किसी का हुआ तलाक तो किसी की पत्नी ने कर लिया सुसाइड, खराब रही इन भोजपुरी एक्टर्स की शादीशुदा जिंदगी )
-
अनारा गुप्ता भी अभी तक अनमैरिड हैं। उनका नाम कई एक्टर्स संग जुड़ा लेकिन अनारा कहती हैं कि जिससे वह शादी करेंगी वह कुछ अलग होगा। ऐसा माना जा रहा है कि वह प्रिंस सिंह से शादी कर सकती हैं। (यह भी पढ़ें: मनोज तिवारी की सिंगर तो रवि किशन की हैं हाउस वाइफ, जानिए क्या करती हैं इन 6 भोजपुरी एक्टर्स की पत्नियां )

स्वीटी छाबरा के बड़ी संख्या में फैंस हैं। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है। लेकिन उन्हें भी अभी तक कोई ऐसा नहीं मिला जिसने उनका दिल जीत लिया हो। जिस दिन उनकी तलाश खत्म हो जाएगी वह शादी कर लेंगी। (यह भी पढ़ें: शादी के कुछ समय बाद ही पति से हो गया तलाक, इन 5 भोजपुरी एक्ट्रेसेज को रास नहीं आई लव मैरिज )