-
Shweta Tiwari Life Story: छोटे पर्दे की बड़ी कलाकार श्वेता तिवारी ने भोजपुरी समेत बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। अपने अभिनय से देश के लाखों घरों में अपनी पहचान बनाने वालीं श्वेता तिवारी भी घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकी हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू (Shweta Tiwari latest interview) के दौरान बिखरी शादी (Shweta Tiwari Divorce) और घरेलू हिंसा पर श्वेता तिवारी का दर्द छलक पड़ा था।
-
श्वेता तिवारी का कहना है कि गलत लोगों से शादियों के कारण न सिर्फ उनकी बल्कि उनके बच्चों की लाइफ भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/manoj-tiwari-divorce-know-all-about-bjp-mp-manoj-tiwari-wife-and-his-bonding-with-actress-shweta-tiwari/1614171/">मनोज तिवारी के तलाक में श्वेता तिवारी का आया था नाम, एक्ट्रेस संग ऐसी है BJP MP की बॉन्डिंग</a> )
-
श्वेता तिवारी ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा है कि मेरी बेटी पलक ने मुझे पिटते हुए देखा है और उस वक्त वो सिर्फ 6 साल की थी। इन सबके बाद मैंने अपनी जिंदगी में बड़ा कदम उठाने का फैसला किया। पलक ने वो सबकुछ देखा है कि कैसे घर में पुलिस आ रही है, उसकी मां पुलिस थाने जा रही है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/hema-malini-sunny-deol-relationship-rajesh-khanna-actress-never-go-to-bobby-deol-house-to-meet-dharmendra-daughter-in-laws/1628720/">हेमा मालिनी के बंगले से महज 5 मिनट की दूरी पर है धर्मेंद्र का घर, फिर भी कभी नहीं गईं वहां</a> )
-
श्वेता के मुताबिक उनके 4 साल के बेटे रेयांश को भी सब पता है। पुलिस, जज सबके बारे में वो जानता है और ये सिर्फ मेरी वजह से नहीं है। श्वेता तिवारी कहती हैं कि उन्हें कभी समझ नहीं आया कि उन हालातों से वो अपने बच्चों को कैसे बचाएं।
-
बता दें कि श्वेता तिवारी के दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी पलक का जन्म राजा चौधरी संग श्वेता तिवारी की पहली शादी के बाद हुआ था। राजा पर श्वेता ने आरोप लगाया था कि वह उनके साथ मारपीट करते हैं और उनसे अलग हो गई थीं।
-
2013 में श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली संग शादी रचाई। श्वेता ने 2016 में बेटे रेयांश को जन्म दिया। 2019 में अभिनव के साथ भी श्वेता तिवारी को घरेलू हिंसा झेलनी पड़ी। श्वेता अभिनव से भी अलग हो चुकी हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/entertainment-gallery/shweta-tiwari-opens-up-on-her-poisonous-relationship-with-abhinav-kohli/1220167/">‘जहरीले इंफेक्शन की तरह था..मैंने निकाल फेंका’, दूसरे पति से अलगाव पर खूब बोलीं श्वेता तिवारी</a> )
-
हालिया इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने कहा कि उनके बच्चों को बुरे दौर से सिर्फ इसलिए गुजरना पड़ा क्योंकि उन्होंने गलत इंसानों से शादी की। बच्चों की गलती ना होते हुए भी उन्हें मुस्कुराते हुए इतना सबकुछ झेलना पड़ा।
-
पलक तिवारी और श्वेता तिवारी। (Photos: Social media)
