-
Bhojpuri Actress Divorce: शादी के बाद तलाक के मामले अब बेहद आम होने लगे हैं। तमाम ऐसी मशहूर शख्सियतें हैं जिनका अपने पार्टनर से तलाक हो गया। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी कई ऐसे चेहरे हैं जो अपने पति या पत्नी से तलाक ले अलग हो चुके हैं। आइए जानें ऐसी ही 5 भोजपुरी अभिनेत्रियों के बारे में जिनका उनके पति से शादी के कुछ समय बाद ही तलाक हो गया।
-
भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह ने एक्टर यश मिश्रा से लव मैरिज की थी। हालांकि शादी के कुछ साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया। दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया था।
पाखी हेगड़े भोजपुरी फिल्मों में बहुत कम ही नजर आती हैं। दरअसल, वे एक्टिंग के अलावा बतौर प्रोड्यूसर और फायनेंस के क्षेत्र में कदम रख चुकी हैं। पाखी शादीशुदा हैं और उनका पति से तलाक हो चुका है और वे दो बच्चों की मां हैं। अपने दो बच्चों के साथ पाखी मुंबई में रहती हैं। -
भोजपुरी एक्ट्रेस अलीना शेख ने मुदस्सिर से लव मैरिज की थी। शादी के एक साल बाद पति ने एक तलाकनामा भेजा, जिसमें तीन बार तलाक.. तलाक.. तलाक.. लिखा था। उस समय वह तलाक नामा अवैध करार हुआ था। उसके कुछ समय बाद 100 रुपए के स्टॉम्प पेपर पर मुदस्सिर ने अलीन को तलाकनामा भेजा और उनसे अलग हो गए।
-
तमाम सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू चलाने वालीं रश्मि देसाई ने भी अपने साथ काम करने वाले एक्टर नंदिश संधु से साल 2012 में शादी रचा ली थी। हालांकि दो साल बाद ही दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया।
-
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने भी भोजपुरी की कई फिल्मों में काम किया है। अपनी अदाकारी से यूपी-बिहार का दिल लूटने वालीं श्वेता अपने साथ काम करने वाले एक्टर अभिनव कोहली पर दिल हार बैठी थीं। 2013 में दोनों ने शादी की फिर साल 2019 में दोनों ने अलग होने का फैसला भी कर लिया।