-
कई ऐसे भारतीय राजनेता हैं जिन्होंने प्रेम विवाह किया है। इनमें से बहुत से ने अपने जाति-धर्म से बाहर जाकर अपना हमसफर चुना और समाज को आईना दिखाया। आइए डालते हैं ऐसी की कुछ महिला नेताओं पर एक नजर जिन्होंने जाति धर्म से बाहर जाकर शादी रचाई।
-
टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने अपने धर्म से बाहर जाकर बिजनेसमैन निखिल जैन संग लव मैरिज की है। गैर मुसलमान से शादी करने के लिए नुसरत जहां को खूब ट्रोल भी किया गया। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/muayam-singh-yadav-second-wife-sadhana-gupta-to-amitabh-bachchan-sunny-deol-costar-kirron-kher-these-politicians-never-give-birt-their-child-after-divorce-and-second-marriage/1723406/">तलाकशुदा से रचाई शादी, इन राजनेताओं ने दूसरे ब्याह के बाद नहीं पैदा की अपनी संतान</a> )
-
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जुबिन ईरानी से लव मैरिज की है। दोनों अलग-अलग जाति के हैं। शादी के समय जुबिन तलाकशुदा थें। पहली शादी से जुबिन ईरानी को दो बच्चे हैं।
-
रागिनी नायक कांग्रेस की तेज तर्रार महिला नेता हैं। रागिनी नायक ने अपनी ही पार्टी के अशोक बसोया से लव मैरिज की है। अलग-अलग जाति से आने वाले रागिनी और अशोक दोनों ही दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र नेता रह चुके हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rahul-gandhi-coworker-ragini-nayak-to-bjp-leader-shrabanti-and-arvind-kejriwal-partymen-swati-maliwal-these-leaders-face-the-pain-of-divorce/1725985/">इन 5 महिला नेताओं का कुछ साल बाद ही पति से हो गया तलाक, किसी ने की दोबारा शादी तो कोई रहा सिंंगल</a> )
-
चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरण खेर ने पहले पति गौतम बेरी को तलाक देने के बाद फिल्म अभिनेता अनुपम खेर से लव मैरिज की थी। पंजाबी जाट परिवार की किरण से शादी के लिए कश्मीरी पंडित अनुपम खेर ने भी अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था।
-
समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने भी अमिताभ बच्चन के साथ लव मैरिज की थी। अमिताभ जहां यूपी के कायस्थ परिवार से संबंध रखते हैं तो वहीं जया बंगाली ब्राह्मण हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/dharmendra-hema-malini-amitabh-bachchan-relations-akshay-kumar-to-sunny-deol-these-actors-are-neighbours-in-mumbai/1726118/">अमिताभ बच्चन चिल्लाएं तो धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बंगले तक जाती है आवाज, मुंबई में पड़ोसी हैं ये 10 एक्टर्स</a> )
-
मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने पहले से शादीशुदा धर्मेंद्र संग लव मैरिज की है। हेमा दक्षिण भारतीय हैं तो वहीं धर्मेंद्र पंजाबी जाट। 1980 में दोनों की शादी हुई थी। शादी के 41 साल बीत चुके हैं लेकिन हेमा मालिनी कभी अपने ससुराल नहीं गईं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/hema-malini-sunny-deol-relationship-rajesh-khanna-actress-never-go-to-bobby-deol-house-to-meet-dharmendra-daughter-in-laws/1628720/">हेमा मालिनी के बंगले से महज 5 मिनट की दूरी पर है धर्मेंद्र का घर, फिर भी कभी नहीं गईं वहां</a> )
-
आम आदमी पार्टी की विधायक रह चुकीं कांग्रेस नेता अलका लांबा ने लोकेश कपूर से इंटरकास्ट लव मैरिज की थी। दोनों के एक बेटे हैं। अलका लांबा पर पति ने आरोप लगाया था कि वह परिवार और बच्चे को समय नहीं देतीं। लोकेश ने अलका से तलाक मांगा। अलका लांबा ने भी उन्हें तुरंत तलाक दे दिया था। (Photos: Social media)