-
Sunny Deol Esha Deol: सनी देओल धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे हैं। सनी की 4 बहने हैं। दो सगी और दो सौतेली। दरअसल धर्मेंद्र ने दो शादी की है। हेमा मालिनी (Hema Malini) सनी देओल की सौतेली मां हैं तो ईशा और आहना देओल सौतेली बहनें। सनी देओल और ईशा (Esha Deol) की उम्र में करीब 26 साल का फासला है। ईशा भी अपने भाई की तरह दो बच्चों की मां हैं। ईसा जब प्रेग्नेंट (Esha Deol Pregnancy) थीं तो वह कई दिनों तक रोती रही थीं। इस बात का खुलासा खुद उन्होंने ही किया था:
-
ईशा देओल ने साल 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी रचाई थी। दोनों स्कूल के समय से एक दूसरे को जानते थे। (यह भी पढ़ें: जब हेमा मालिनी की सौतन से हुआ ईशा देओल का सामना, पैर छूने के बाद भी सनी देओल की मां ने नहीं की थी बात )
-
ईशा और भरत की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी का नाम राध्या और छोटी का नाम मिराया है। दोनों बच्चों में 4 साल का अंतर है।(यह भी पढ़ें: बहन ईशा से कम पढ़-लिखे हैं सनी देओल, जानें धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के परिवार में कौन है कितना एजुकेटेड )
-
एक इंटरव्यू में ईशा देओल ने बताया था कि जब वह पहली बार प्रेग्नेंट हुई थीं तो अकसर वह रोने लगती थीं। उन्हें समझ नहीं आता था कि वह रो क्यों रही हैं। (यह भी पढ़ें: मेरे और पत्नी के बीच में ही सोता है मेरा 14 साल का बेटा, क्या करूं?, जब हेमा मालिनी के सामने ईशा देओल से पूछ बैठा शख्स )
-
मां के कहने पर उन्होंने डॉक्टर से कंसल्ट किया तो पता चला कि वह एक बीमारी से पीड़ित हैं जो कई बार प्रेग्नेंट महिलाओं को हो जाती है। (यह भी पढ़ें: जब ईशा देओल मां के लिए लगीं रोने, धर्मेंद्र ने यूं कराया था चुप, हैरान रह गई थीं हेमा मालिनी )
-
दरअसल इस बीमारी का नाम पोस्ट प्रेग्नेंसी डिप्रेशन कहा जाता है। यह हार्मोन्स में डिस्टर्बेंस के कारण होती है। ईशा को एक महीने लग गए थे इस बीमारी से उबरने में। (यह भी पढ़ें: जब शादी के अगले दिन धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल का आया फोन, फूट-फूट कर रो पड़ी थीं हेमा मालिनी )
-
ईशा को लगता था कि उनकी ये बीमारी उनके होने वाले बच्चे की सेहत पर बुरा असर ना डाले। इसी चिंता से वब काफी परेशान रहती थीं और रोजाना खुद के जल्दी ठीक हो जाने की दुआ भी करती थीं। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के 9वें महीने तक स्मृति ईरानी करती रहीं एक्टिंग, इन 7 एक्ट्रेसेज ने भी नहीं छोड़ा था काम )
-
Photos: Social Media