-

भोजपुरी फिल्मों से बॉलीवुड – टॉलीवुड और फिर वहां राजनीति की गलियों तक का सफर तय करने वाले रवि किशन के करोड़ों फैंस हैं। रवि किशन एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही शानदार पिता भी हैं। रवि किशन अपनी बेटी रीवा से काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। हाल ही में उन्होंने रीवा के साथ ये तस्वीर शेयर की है।
-
रवि किशन की बेटी रीवा भी एक्ट्रेस बन चुकी हैं। इसी साल रीवा की पहली फिल्म सब कुशल मंगल रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके साथ अक्षय खन्ना थे।
-
रवि किशन अपने पिता की मौत के कारण बेटी के फिल्म प्रीमियर पर नहीं पहुंच पाए तो उन्होंने ट्वीट कर रीवा से माफी मांगी थी।
-
रवि किशन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब रीवा का जन्म होने वाला था तो उनके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वह किसी बड़े हॉस्पिटल में पत्नी की डिलिवरी करवा सकें।
-
बकौल रवि किशन रीवा के जन्म के बाद उनकी आर्थिक हालत बहुत शानदार होती चली गई।
-
रवि किशन का सपना है कि वह अपनी बेटी के साथ एक फिल्म करें।
-
रीवा भी पापा के साथ फिल्म करने की अपनी इच्छा जता चुकी हैं। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/when-puja-bhatt-introduced-to-mahesh-bhatt-affair-with-alia-bhatts-mother-soni-razfdan/1399469/">‘उसने मेरे डैडी को छीन लिया..’, जब सोनी राजदान का नाम सुनते ही भड़क जाती थीं पूजा भट्ट</a>
-
(All Photos: Ravi Kishan instagram & Social Media)