
असिन का नाम बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है जिन्होंने न सिर्फ दक्षिण भारत बल्कि बॉलीवुड में भी अपने अभिनय से अपने अभिनय की बेजोड़ छाप छोड़ी है। केरल के कोच्चि में 26 अक्टूबर 1985 जन्मी असिन आज अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका पूरा नाम असिन थोत्तुम्कल है। यहां पढ़ें असिन की और उनकी लव स्टोरी के बारे में दिलचस्प बातें। -
बिजनेसमैने राहुल शर्मा से शादी कर अभिनेत्री असिन का सुर्खियों में आना एक दम से बंद हो गया है।
-
हालांकि वे अपनी मैरिड लाइफ को काफी अच्छे से एंजॉय कर रही हैं।
-
असिन ने अपने नाम का असली मीनिंग बताया था। असिन ने अपने नाम का खुलासा करते हुए बताया था कि उनके नाम का मतलब ही होता है पूरी तरह से 'शुद्ध' और 'पापरहित'।
-
असिन ने साल 2001 में मलयालम फिल्म से की थी। इसके बाद उन्होंने तमिल और तेलूगु फिल्म में भी काम किया। तमिल फिल्म गजिनी के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था, इसी फिल्म के हिंदी रिमेक के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था।

साल 2008 में 'गजनी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री असिन की लव स्टोरी को पूरा करने में एक फिल्मी एक्टर का हाथ है। -
जी हां, असिन ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अभिनेता अक्षय कुमार ने उन्हें राहुल से मिलवाया था। गौरतलब है कि शादी के दौरान अक्षय ने भी खुद बताया था कि उन्होंने ही दोनों को मिलवाया था। अक्षय और असिन ने फिल्म 'खिलाड़ी 786' में काम किया था। फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास कमाल तो नहीं कर पाई थी लेकिन अक्षय-असिन की दोस्ती पक्की हो गई।
-
अक्षय और असिन ने फिल्म 'खिलाड़ी 786' में काम किया था। फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास कमाल तो नहीं कर पाई थी लेकिन अक्षय-असिन की दोस्ती पक्की हो गई। असिन ने अपने ब्वॉयफ्रेंड राहुल शर्मा से 19 जनवरी 2016 को शादी की थी। राहुल देश की प्रतिष्ठित मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स के सीइओ हैं।

असिन ने अपने छोटे करियर में ही कई सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड को दी हैं। हालांकि फिलहाल वे लाइमलाइट से बिलकुल गायब हैं। उन्होंने आमिर खान के साथ 'गजनी', सलमान खान के साथ 'रेडी', अभिषेक बच्चन के आपोजिट 'ऑल इज वेल', 'बोल बच्चन' और 'हाउसफुल 2' जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। -
शादी के बाद से ही सिन बड़े पर्दे से दूर है और उनके किसी भी आनेवाले प्रोजेक्ट में शामिल होने की कोई जानकारी नहीं है।

बहरहाल, हम उन्हें उनके जन्मदिन पर तहे दिल से शुभकामनाएं देते हैं।