बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की शादी में अब सिर्फ एक दिन ही बाकी है। इन दिनों अपने हर यादगार लमहों को बिपाशा इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी फैंस के लिए शेयर कर रही हैं। (Instagram) बॉलीवुड के इस हॉट कपल की शादी की रस्मों की शुरुआत भी हो गई है। जहां बीते दिन बिपाशा ने अपने शादी के जोड़े वाले लहंगे की तस्वीरें शेयर की थीं, तो वहीं आज भी उन्होंने प्री वेडिंग पूजा की तस्वीरें शेयर की हैं। (Instagram) 30 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने जा रही इस जोड़ी की प्री वेडिंग पूजा की तस्वीरें बिप ने इंस्टाग्राम पर अपलोड की हैं। बिपाशा और उनके दोस्तों ने रस्मों की कई तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की हैं। (Instagram) इस ट्रेडिशनल लुक में बिपाशा काफी सुंदर नजर आ रही हैं। तो वहीं करण भी अपने ट्रेडिशनल लुक में खूब जच रहे हैं। फोटो में दोनों एक दूसरे का हाथ थामे हुए हैं। बिपाशा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'मंकी वेंडिंग'। (Instagram) -
बिपाशा ने करण के साथ पूजा के दौरान क्लिक की गई तस्वीरों को शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है, पहले से ही शादी के तयशुदा पिंक थीम के मुताबिक ही बिपाशा ने इस रस्म के लिए गुलाबी रंग की साड़ी को चुना। (Instagram)
दरअसल बिपाशा और करण एक दूसरे को मंकी बुलाते हैं। यही वजह है जो इस जोड़ी को वेडिंग गिफ्ट भी मंकी थीम बेस्ड ही मिल रहे हैं। (Instagram) बिपाशा-करण की शादी की इस रस्म में शामिल हुईं उनकी दोस्त डियाने पांडे ने भी रस्म की पूजा सामग्री की यह खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, जल्द दुल्हन बनने जा रही मेरी दोस्त को शुभकामनाएं। (Instagram) -
पूजा के दौरान विपाशा के पिता (Instagram)
-
पूजा के दौरान क्लिक की गई तस्वीरें