-
टीवी रियालिटी शो बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकीं गिजेल ठकराल एक बार फिर से अपने फोटोशूट को लेकर सोशल मीडिया में अटेंशन ग्रैब कर रही हैं। हमेशा की तरह इस बार भी गिजेल ने अपनी कुछ हॉट तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। (All photos: @gizelethakral/instagram)
-
गिजेल ठकराल पिछले दिनों ग्रीक आइसलैंड, मैकोनोस हॉलीडे एंजॉय करने पहुंची थीं। वहां से उन्होंने अपने वैकेशन की ये तस्वीरें पोस्ट कीं।
-
बता दें कि गिजेल का नाम सुर्खियों में तब आया था जब टीम इंडिया के क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ उनके अफेयर की बातें उड़ीं। हालांकि ना तो युवराज ना ही गिजेल की तरफ से अफेयर की बातों पर किसी तरह का कोई कमेंट आया था।
-
अफेयर की खबरों के बाद गिजेल को बिग बॉस का न्योता मिला। वहां उनका सफर ज्यादा लंबा तो नहीं चला लेकिन शो से निकलने के बाद उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका जरूर मिल गया।
-
गिजेल ठकराल 'क्या कूल हैं हम' और 'मस्तीजादे' जैसी बोल्ड फिल्मों में अपनी हॉटनेस का जलवा बिखेर चुकी हैं।
-
बात करें गिजेल के बोल्डनेस की तो उनकी तुलना इंटरनैशनल सेलिब्रिटी किम कादर्शियां से की जाती है।
