-
किसी वक्त तीन-तीन नौकरियां करने के बावजूद हफ्ते भर का मात्र 50 हजार रुपए कमाने वाली 25 वर्षीय ब्रिटिश मॉडल इस वक्त सिर्फ अपनी तस्वीरों से साल का लगभग 1.5 करोड़ रुपए कमा रही हैं। जी हां, इस मॉडल का नाम है एबिगेल रिचफोर्ड। एबिगेल रिचफोर्ड इस वक्त इंस्टाग्राम की दुनिया की उन चंद मशहूर ग्लैमरस स्टार्स में शामिल हैं जिनकी अदाओं के लोग दीवाने हैं। इस ब्रिटिश मॉडल के सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही 80 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। एबिगेल रिचफोर्ड की किस्मत साल 2013 में तब पलटी जब उनके दोस्त ने उनसे अपने लिए बिकिनी में एक फोटोशूट कराने का आग्रह किया। एबिगेल को बी शायद इस बात का अंदाजा ना हो कि ये फोटोशूट उनकी किस्मत बदलने वाला है। अपने पहले फोटोशूट की सफलता के बाद एबिगेल रिचफोर्ड ने मन बना लिया कि वो इसे नियमित तौर पर करेंगी और उन्होंने ऐसा ही किया भी। आज एबिगेल रिचफोर्ड मॉडलिंग की दुनिया में एक जाना माना नाम हैं।
-
एबिगेल मूल रूप से यूरोप के पेनिसिलवेनिया की रहने वाली हैं।
-
किसी वक्त अपना गुजारा करने के लिए वो तीन-तीन नौकरियां करती थीं।
-
एबिगेल रिचफोर्ड ने बार टेंडर का भी काम किया है।
-
उन्होंने अपनी तस्वीरों के साथ अपने बारे में लिखना शुरू किया।
-
उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम पोस्ट देख टॉप की मैग्जीन्स ने उनसे संपर्क किया।
-
एबिगेल रिचफोर्ड ने उन मैगजीन्स के लिए मामूली रकम में मॉडलिंग करना शुरू कर दिया।
-
देखते-देखते वो मॉडलिंग की दुनिया का चमकता सितारा बन गईं।
-
हफ्ते भर का मात्र 50 हजार रुपए कमाने वाली 25 वर्षीय ब्रिटिश मॉडल इस वक्त सिर्फ अपनी तस्वीरों से साल का लगभग 1.5 करोड़ रुपए कमा रही हैं।
-
एबिगेल रिचफोर्ड
-
इस ब्रिटिश मॉडल के सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही 80 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।
-
एबिगेल रिचफोर्ड इस वक्त इंस्टाग्राम की दुनिया की उन चंद मशहूर ग्लैमरस स्टार्स में शामिल हैं जिनकी अदाओं के लोग दीवाने हैं।