Bihar Police: जल्द जारी होगी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जल्द, ऐसे करें चेक
CSBC, Bihar Police Constable Result 2017: हालांकि उत्तर कुंजी जारी होने को लेकर आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है। अनुमान है कि उत्तर कुंजी नवंबर महीने के अंत तक जारी हो सकती हैं। बता दें कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा बीते 15 और 22 अक्टूबर को हुई थीं।
CSBC, Bihar Police Constable Result 2017: CSBC, Bihar Police Constable Result 2017: बिहार पुलिस ने बीते जुलाई महीने में बड़े पैमाने पर कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था। भर्तियां 9,900 कॉन्स्टेबल पदों पर होनी है। नोटिफिकेशन सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल द्वारा जारी किया गया था। इन भर्तियों के लिए परीक्षा 15 और 22 अक्टूबर, 2017 को संप्पन हुई थीं। वहीं उम्मीदवारों को अभी उत्तर कुंजी का इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर कुंजी जल्द ही जारी हो सकती हैं। अनुमान है कि यह नवंबर महीने में ही जारी होंगी।
CSBC, Bihar Police Constable Result 2017: हालांकि उत्तर कुंजी जारी होने को लेकर आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है। अनुमान है कि उत्तर कुंजी नवंबर महीने के अंत तक जारी हो सकती हैं। बता दें कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा बीते 15 और 22 अक्टूबर को हुई थीं।
CSBC, Bihar Police Constable Result 2017: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 23 सितंबर, 2017 को ही जारी कर दिए गए थे। सभी उम्मीदवार वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर ही उत्तर कुंजी चेक कर सकेंगे। चलिए अब बताते हैं कैसे आप अपनी उत्तर कुंजी वेबसाइट से देख सकेंगे। सबसे पहले वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं। उत्तर कुंजी जारी होने पर होम पेज पर ही आपको इसका नोटिफिकेशन नजर आ जाएगा।
CSBC, Bihar Police Constable Result 2017: उस नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करें और आगे का प्रोसीजर फॉलो करें। अगर उत्तर कुंजी पीडीएफ फॉर्मैट में जारी होती है तो आपको कोई डीटेल्स भरने की जरूरत नहीं होगी। वहीं अगर उत्तर कुंजी लिंक फॉर्मैट में जारी होती है तो आपको अपनी मांगी गई डीटेल्स भरनी होंगी।
CSBC, Bihar Police Constable Result 2017: गौरतलब है 9,900 पदों के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन 2 चरणों में होना है। लिखित परीक्षा भर्ती का पहला चरण है। इसमें पास होने वाले अगले चरण में शामिल होंगे। दूसरे चरण में फिजिकल और मेडिकल टेस्ट्स होंगे। लिखित परीक्षा में पास होने के लिए 100 में से न्यूनतम 30 मार्क्स हासिल करना जरूरी है।
पास होने वाले उम्मीदवार दूसरे चरण में होने वाले 100 मार्क्स के फिजिकल इवैलुएशन टेस्ट (PET) में हिस्सा लेंगे। इसमें रेस, शॉट पुट, हाई जम्प राउंड कम्पटीशन होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट (PET) के आधार पर तैयार की जाएगी।