
बिहार के सीमांचल जिले सहित राज्य के 18 जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। राज्य सरकार राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाने का दावा कर रही है, लेकिन अभी भी कई ऐसे इलाके हैं जहां के लोगों को राहत पहुंचने का इंतजार है। बिहार में आई बाढ़ की ये तस्वीरें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इन बेघर हुए लोगों पर इस समय क्या बीत रही होगी। (PTI) बिहार में बाढ़ से 1.21 करोड़ से ज्यादा की आबादी प्रभावित है, जबकि बाढ़ की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 253 तक पहुंच गई है। (PTI) -
आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया, राज्य के 18 जिलों के 164 प्रखंडों की 1.21 करोड़ से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित है। (PTI)
-
बाढ़ की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। (PTI)
-
राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे के दौरान बाढ़ से 49 लोगों की मौत हुई है, जिस कारण इस वर्ष बाढ़ से मरने वालों की संख्या शनिवार तक 202 तक पहुंच गई है। वहीं बाढ़ से लोगों के घर भी तबाह हो चुके हैं। (PTI)
-
अररिया में सबसे ज्यादा 42 लोगों की मौत हुई है, जबकि किशनगंज में 11, पूर्णिया में नौ, कटिहार में सात, पूर्वी चंपारण में 11, पश्चिमी चंपारण में 29, दरभंगा में 10, मधुबनी में 12, सीतामढ़ी में 31, शिवहर में चार, सुपौल में 13, मधेपुरा में नौ, गोपालगंज व सहरसा में चार-चार, मुजफ्फरपुर में एक, खगड़िया में तीन तथा सारण में दो व्यक्ति की मौत हुई है। (PTI)
बताया जा रहा है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी से घिरे 6.25 लाख से ज्यादा लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इन 18 जिलों में एनडीआरएफ की 28 टीम के 1,152 जवान अपनी 118 नौकाओं और एसडीआरएफ की 16 टीम के 446 जवान अपनी 92 नौकाओं तथा सेना के 630 जवान एवं 70 नौकाओं के साथ राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं। (PTI) -
आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, प्रभावित जिलों में लगातार सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम लगी हुई है। (PTI)
-
बाढ़ का कहर न सिर्फ इंसानों पर बल्कि जानवरों पर भारी है। (PTI)
-
ऐसी बाढ़ ने बिहार सरकार को और शर्मिंदा कर दिया है।
-
बाढ़ के चलते न सिर्फ लोगों के घर तबाह हुए बल्कि अब उनके जमा पूंजी और सामान भी बाढ़ में बह गया। (PTI)
-
ऐसे में अब बिहार के लोग जैसे तैसे अपनी जान बचाकर दूसरी जगह शिफ्ट किए हो रहे हैं। (PTI)
-
बिहार में बाढ़ का मंजर इस कद्र दिखाई दे रहा है कि लग ही नहीं रहा है कि यहां कभी कोई गांव था। बाढ़ में गांव के गांव बह गए। (PTI)
-
ये बिहार की बाढ़ में वहां के कई ग्रामों के रेलवे स्टेशन भी डूबे नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब ग्रामीण जाएं तो कहां जाएं। (PTI)
-
जिसे जहां से रास्ता मिलता है वो जैसे तैसे अपनी दान बचाने में लगा हुआ है। (PTI)