-

कोरोना से फैली महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है। इस लॉकडाउन के कारण आम इंसान से लेकर नेता-अभिनेता तक अपने-अपने घरों में ही रहने को मजबूर हैं। ऐसे में लगभग हर किसी को परिवार के साथ भरपूर समय बिताने के मौका मिला है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप भी इन दिनों घर पर ही मां के साथ वक्त काट रहे हैं। (All Photos: Tej Pratap Yadav Twitter)
-
तेज प्रताप यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनकी मां राबड़ी देवी उनके बालों को संवारती और उसमें तेल लगाती दिख रही हैं।
-
तेज प्रताप ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मां का शुक्रिया अदा किया और साथ ही अपने पिता को भी याद किया।
-
तेज प्रताप ने तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा- मां..! आपके प्यार का ऋणी रहूंगा. पापा आपकी याद आ रही है।
-
बता दें कि लालू प्रसाद यादव इस समय चारा घोटाले में मिली सजा काट रहे हैं। वो रांची जेल में हैं। लेकिन तबियत खराब होने के कारण उनका रिम्स में इलाज चल रहा है।