-
26 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई हॉलीवुड फिल्म अवेंजर्स एंडगेम भारतीय दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। एवेंजर्स एंडगेम दुनियाभर में तहलका मचाने में कामयाब हुई। फिल्म को देखने के लिए तक फिल्म की कमाई 244 करोड़ रूपए तक पहुंच गई है। इंडियन सिनेमा में बाहुबलीः द कनक्लूजन और 2.0 के बाद सबसे शानदार बॉक्सऑफिस कनेक्शन रहा तो वह है एवेंजर एंडगेम फिल्म का। boxofficeindia.com के मुताबिक ओपनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों में तीन फिल्में नॉन हिंदी हैं जबकि चौथे नंबर पर हिंदी फिल्म है। यहां हम आपको उन्हीं 10 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जो न सिर्फ करोड़ों फैंस को पसंद आईं बल्कि इनका बॉक्सऑफिस कलेक्शन ओपनिंग वीकेंड में दमदार रहा। दिलचस्प ये है कि इन टॉप 10 फिल्मों में 4 फिल्म तो सलमान खान की ही हैं। जानिए ओपनिंग वीकेंड में कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्में।
साल 2017 में रिलीज हुई 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन ने पहले वीकेंड पर 383.87 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म की स्टोरी ही नहीं बल्कि विजुअल इफेक्ट को भी खूब सराहा गया था। -
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 2.0 ने पहले वीकेंड पर 190.32 करोड़ रुपए की कमाई की थी। रजनीकांत और एमी जैक्शन के अलावा इस फिल्म में अक्षय कुमार भी अहम भूमिका में थे। अक्षय ने इस फिल्म में पहली बार निगेटिन किरदार अदा किया था।
-
हाल ही में रिलीज हुई सुपरहीरो फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' वीकेंड पर कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर है। फिल्म ने तीन दिनों में 186 करोड़ रुपए की कमाई की। 6वें दिन फिल्म का बॉक्सऑफिस कलेक्शन 244 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।
-
साल 2018 में रिलीज हुई संजय दत्त की बायॉपिक फिल्म 'संजू' ने ओपनिंग वीकेंड पर 153.94 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म में लीड रोल में हैं रणबीर कपूर, दिया मिर्जा और अनुष्का शर्मा अहम भूमिता में नजर आईं थी।
'दंगल' (2016) ने ओपनिंग वीकेंड में 148.23 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख ने आमिर की बेटियों की भूमिका निभाई थी। सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' छठे नंबर है, जो साल 2017 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले वीकेंड पर 147.08 करोड़ की कमाई की थी। 2016 में आई सलमान खान की फिल्म सुल्तान सातवें नंबर पर है। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर 145.66 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म की कहानी को खूब सराहा गया था। -
2013 में आठवें नंबर पर आमिर खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म धूम 3 को जगह मिली है। फिल्म ने पहले वीकेंड पर 136.32 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा भी नजर आए थे।
-
नौवें नंबर पर है सलमान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' है, जिसने ओपनिंग वीकेंड पर 135.91 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म में सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और नील नितिन मुकेश भी नजर आए थे।
सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' 10नंबर पर है, जिसने ऑपनिंग वीकेंड में 135.68 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म में हर्षाली मल्होत्रा और करीना कपूर ने अहम भूमिका निभाई थी।
