-

बिग बॉस सीजन 10: कलर्स टीवी के सबसे चर्चित शो बिग बॉस के 10वें सीजन के शुरू होने में बस 2 दिन बाकी हैं। ऐसा 7वीं बार होगा जब बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान इस शो को होस्ट करेंगे। इस बार का शो अब तक का सबसे अलग सीजन इसलिए भी होगा क्योंकि मेकर्स के मुताबिक इस बार शो में आम आदमी को मौका दिया जाएगा जो कि सेलेब्स से कंपीट करेगा। शो बॉलीवुड खबरों, थ्रिल, संस्पेंस, प्यार, रोमेंस और झगड़ों से लबरेज होता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस शो में आज तक कौन से सबसे बड़े विवाद हुए हैं।
-
बाप पे मत जानाः बिग बॉस के उस एपिसोड को कौन भूल सकता है जब डॉली बिंद्रा ने चिल्ला-चिल्ला कर घर हिला दिया कि 'बाप पे मत जाना'। यह झगड़ा डॉली बिंद्रा और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी के बीच हुआ था। झगड़े की वजह तो और भी मजेदार है। झगड़ा किचन में अंडों को लेकर हुआ था। यह झगड़ बिग बॉस के घर में हुए सबसे बड़े विवादों में से है। (Image: IE)
-
कुशाल टंडन का घर से निष्कासनः बिग बॉस के 7वें सीजन में कुशाल को घर से निकाला जाना उनके तनिषा मुखर्जी पर हमलावर होने और वीजे एंडी के सलमान खान का अपमान किए जाने को लेकर हुआ। बहुत से लोगों का यह मानना था कि यह फैसला था कि यह फैसला पक्षपातपूर्ण था। (Image: IE)
-
राहुल महाजन, पायल रस्तोगी का प्यारः राहुल महाजन ने पहले तो मोनिका बेदी की ओर झुकाव लेते नजर आए, लेकिन उन्होंने उनकी ओर कोई झुकाव नहीं दिखाया। इसके बाद उन्होंने अपना अगला निशाना पायल रस्तोगी पर साधा। पायल ने इस बात को माना भी कि बिग बॉस के दौरान वह राहुल के साथ रिलेशनशिप में थीं। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि शो के दौरान राहुल ने दो बाद उन पर हाथ भी उठाया। (Image: IE)
-
केआरके ने लिखा कि मैं फिल्म देखने थिएटर गया था ना कि कार्टून देखने।
-
सारा और अली मर्चेंटः सारा और अली बिग बॉस के घर में बनने वाले पहले कपल थे जिन्होंने ऑन स्क्रीन शादी की। शादी के 2 महीने बाद ही वे अलग भी हो गए। लोगों ने माना कि सारा और अली का ऐसा किया जाना सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट था, जो ज्यादा टीआरपी बटोरने के लिए कराया गया था। (Image: IE)
-
वीना मलिक और अश्मित पटेल का रोमेंसः बिग बॉस के घर में इन दोनों के बीच काफी हग और किस हुए जिनका बड़ा हिस्सा टीवी पर प्रसारित भी किया गया। उनके इस प्यार ने ही उन्हें शो पर पब्लिसिटी भी दिलाई। (Image: IE)