-

Bigg Boss Tamil Episode: बिग-बॉस तमिल का भले ही दक्षिण भारत में विरोध हो रहा हो और कार्यक्रम पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लग रहा हो, लेकिन बिग-बॉस के घर में लोगों का रुचि लगातार बढ़ती जा रही है। ड्रामा से भरे हुए दो हफ्ते निकलने के बाद तीसरे हफ्ते में भी बिग-बॉस के प्रतिभागियों ने दर्शकों को मनोरंजन किया। आइए देखते हैं तीसरे हफ्ते में बिग-बॉस के घर में क्या खास हुआ। (फोटो- विजय टेलीविजन)
-
Bigg Boss Tamil Episode: श्री, अनुया और गंजा करुप्पा के बाहर जाने के साथ ही घर में 12 लोग बचे हुए हैं। वहीं शो में उस वक्त दर्शकों की रुचि ज्यादा हो गई जब भारानी ने बिग-बॉस के घर की दीवारों पर चढ़कर बाहर जाने की कोशिश की। (फोटो- विजय टेलीविजन)
-
Bigg Boss Tamil Episode: उसके बाद भारानी को इस वजह से शो से बाहर कर दिया कि उन्होंने शो के नियम तोड़े थे। हालांकि फिर भी भारानी के समर्थन में सोशल मीडिया पर लोग पोस्ट कर रहे हैं। (फोटो- विजय टेलीविजन)
-
Bigg Boss Tamil Episode: पहले दो हफ्तों में स्नेहन और गायत्री को हारने के बाद गणेश वेंकटरमन को घर का कैप्टन बना दिया गया। घर के अधिकतर सदस्यों का मानना है कि वो इस पद के लायक है। (फोटो- विजय टेलीविजन)
-
Bigg Boss Tamil Episode: ओविया और आरव की लव स्टोरी खत्म होने के बाद अब घर में नया रोमांस शुरू होने वाला है। इस हफ्ते जूली आरव के करीब दिखाई देती है और यह बताना चाहती है कि उसके दिल में आरव के लिए क्या फिलिंग्स है। (फोटो- विजय टेलीविजन)
-
Bigg Boss Tamil Episode: इस हफ्ते जूली और हाराथी में साफ लड़ाई देखने को मिलती है, जब जूली कहती है कि उन्हें किसी और के जीतने से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वो हाराथी को जीतने नहीं देना चाहती। (फोटो- विजय टेलीविजन)
-
Bigg Boss Tamil Episode: वहीं शो के बाहर हिंदू मक्कल काची ने रियल्टी शो बिग बॉस के तमिल संस्करण पर प्रतिबंध लगाए जाने और शो के मेजबान अभिनेता-फिल्म निर्माता कमल हासन को 'तमिल संस्कृति को दूषित करने को लेकर' गिरफ्तार करने की मांग की। (फोटो- विजय टेलीविजन)