-
बिग बॉस देखने वाले इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इससे भी ज्यादा हर कोई यह जानने के लिए एक्साइटिड है कि आखिर पड़ोसियों के अलावा इस बार के सीजन में और क्या-क्या खास होने वाला है। तो यहां आपके लिए इस शो जुड़ी जानकारी से पर्दा उठा रहे हैं। हाल ही नए शो के घर की तस्वीरें भी सामने आई हैं। तस्वीरों की स्लाइड क्लिक करके जानिए आखिर इस बार के बिग बॉस में क्या-क्या होगा खास।
-
सलमान खान का शो 1 अक्टूबर से शुरु हो रहा है। इस बार के शो में घर वालों के अलावा पड़ोसी भी नजर आएंगे। लेकिन इसके अलावा भी बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा।
-
इस बार के घर में बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। हाल ही कलर्स ने एक तस्वीर पोसट की, जिसके कैप्शन में लिखा है.. Our favourite Jallad brings a special dabba for @BeingSalmanKhan! लिहाजाा इससे पहले हमने ऐसा नहीं देखा।
बताया जा रहा है कि इस बार सलमान खान को घर के आस-पास टहलते हुए देखा जा सकेगा यानी अब वे कभी-कभी प्रतिभागियों के साथ नजर आएंगे। -
इस बार के बिग बॉस हाउस में घर वालों के लिए कालकोठरी होगी।
-
बताया जा रहा है कि सीजन-11 सौ दिन से ज्यादा चलने वाला है।
इस बार के बिग बॉस नए हाउस में घर वालों को कालकोठरी होगी। बताया जा रहा है कि सीजन-11 सौ दिन से ज्यादा चलने वाला है। शो वालों ने अपनी टीआरपी को बढ़ाने के लिए अभिनेता गौरव गेरा घर के अंदर पिंकी पड़ोसन बनकर अंदर क्या चल रहा इस बारे में बताएंगे। -
सलमान को गिफ्ट करते सीजन 11 के प्रतिभागी।
-
घर में प्रतिभागी की एंट्री पहले से ही हो चुकी है। उन्हें यहां की हर चीज के बारे में बता दिया गया है।
-
-