-
बिग बॉस-10 का हिस्सा रहे स्वामी ओम अपनी ऊट-पटांग हरकतों के चलते अक्सर चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने के पीछे वजह है उनका एक और वीडियो जिसमें वह एक टॉपलेस लड़की को योगा क्लास देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक लड़की पूरी तरह से टॉपलेस स्वामी ओम के बगल में बैठी नजर आ रही है, उसने सिर्फ योगा पैंट्स पहन रखी हैं। स्वामी ओम इस वीडियो में लोगों से उन्हें फॉलो करने को कह रहे हैं। वह इस वीडियो में लोगों से अपील कर रहे हैं कि योगा के माध्यम से शरीर और परमात्मा से जोड़ें। साथ ही वह इस वीडियो में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के बारे में भी बताते नजर आ रहे हैं।
-
स्वामी ओम ट्रॉल्स नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 28 हजार लोग देख चुके हैं और 300 के करीब कमेंट्स में लोगों ने स्वामी ओम को बुरा भला कहा है और उनका मजाक उड़ाया है।
-
वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देने वाले लोगों ने ज्यादातर कमेंट्स में गालियां ही लिखी हैं कुछ कमेंट्स में लोगों ने स्वामी ओम को जान से मारने की धमकी तक दी है।
-
वीडियो में स्वामी ओम के साथ नजर आ रही यह लड़की इससे पहले भी स्वामी ओम के साथ वीडियोज में नजर आ चुकी है। इससे पहले वह स्वामी ओम के साथ डांस करते हुए एक वीडियो में नजर आई थी।
-
“चल सन्यासी” गाने पर डांस करते हुए यह लड़की इससे पहले पोस्ट किए गए फेसबुक वीडियोज में अलग-अलग रंग के इनरवियर्स में डांस करती नजर आई थी।
-
इसके अलावा स्वामी ओम का एक अन्य वीडियो फेसबुक पर कंवलजीत सिंह ने पोस्ट किया है जिसमें वह ब्रा का विज्ञापन करते नजर आ रहे हैं।
-
कंवलजीत ने वीडियो को साथ कैप्शन में लिखा- “स्वामी ओम ने बड़े ही घटिया और अश्लील तरीके से ब्रा की एडवर्टाइजमेंट की स्वामी ने भगवा और महिलाओं कि जो बेज्जती की है इसके लिए इस पाखंडी ओम पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।”
-
ब्रा के विज्ञापन वाले इस वीडियो में स्वामी ओम यह बताते हैं कि इस ब्रा को पहहने से खूबसूरती किस तरह बढ़ जाती है। इस विज्ञापन वाले वीडियो को 16 घंटे पहले पोस्ट किया गया और इसे अब तक तकरीबन 45 हजार लोग देख चुके हैं। इसके अलावा वीडियो को करीब 700 लोग अब तक शेयर कर चुके हैं।