-
अपने देसी डांस वाले अंदाज के जरिए देश से लेकर दुनिया के कई हिस्सों में फेमस हो चुकीं सपना चौधरी आए दिन ही फैंस को अपनी नई झलक दिखाती रहती हैं। सपना के देसी डांस वाले वीडियो तो सोशल मीडिया पर पहले से ही काफी वायरल हो रहे हैं और अब इसी बीच उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में आप सपना का ग्लैमरस रूप देख सकते हैं। ब्लू स्काइ कलर के सूट और करली हेयरस्टाइल में सपना कमाल लग रही हैं। (All Pics- Instagram)
-
सपना ने अपनी इस तस्वीर के कैप्शन में खुद को देसी क्वीन बताया है। वहीं फैंस भी उन्हें कमेंट बॉक्स में देसी क्वीन कह रहे हैं।
-
डांस करते हुए तो सपना सिंपल सूट में नजर आती हैं लेकिन जब कभी वह तैयार होती हैं तो गजब ढाती हैं।
-
इस तरह से तैयार होकर सपना किसी पार्टी में शिरकत करने पहुंची थीं।
-
बिग बॉस में आने के बाद सपना के अंदर निखार आया है। अब वह काफी स्टायलिश हो चुकी हैं।
