
कलर्स टीवी का मशहूर रियालिटी शो बिग बॉस अपने रोमांचक फॉर्मेट के लिए जाना जाता है। शो में हर बार कोशिश की जाती है कि कुछ नया किया जाए। इसी कड़ी में मेकर्स ने शो में सेलिब्रिटीज के साथ ही आम लोगों की भी एंट्री करवाई। इन्हें नाम दिया गया कॉमनर्स। लेकिन मनवीर गुर्जर ने शो जीत कर दिखा दिया था कि कॉमनर्स किसी से कम नहीं है। हालांकि बहुत से कॉमनर्स ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने भले शो ना जीता हो लेकिन लोगों का खूब प्यार मिला। इसी प्यार की बदौलत उन्हें मायानगरी में नाम के साथ काम भी मिल गया। बिग बॉस ने इतनी शोहरत दिलाई कि आज ये कॉमनर्स किसी पहचान की मोहताज नहीं है। (फोटो- Colors/instagram) -
रोमिल चौधरी: पेशे से वकील रोमिल चौधरी बिग बॉस 12 में एक कॉमनर के तौर पर आए थे। वो टॉप थ्री तक भी पहुंचे। अब वह कहां हम कहां तुम नाम के टीवी सीरियल से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। उनके साथ दीपिका कक्कड़ भी इस सीरियल में नजर आएंगी। दीपिका ने बिग बॉस 12 के विनर का खिताब अपने नाम किया था। रोमिल जल्द ही बॉलीवुड फिल्म में भी नजर आने वाले हैं।( फोटो- इंस्टाग्राम)
-
सबा खान: सबा खान भी टेलीविजन सीरियल में नजर आ रही हैं। सबा ने जयपुर से कॉमनर के तौर पर बिग बॉस में एंट्री ली थी। वह इस वक्त दंगल टीवी पर आने वाले सत्यबामा नाम के सीरियल में काम कर रही हैं। ( फोटो- इंस्टाग्राम)
-
रोशमी बानिक: कॉमनर रोशमी का सफर बिग बॉस में बेहद छोटा रहा। शुरुआती कुछ सप्ताह में ही वो शो से एलिमिनेट हो गई थीं। इसके बावजूद उन्हें टीवी में काम मिला। ZEE5 के शो इश्क आज कल में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेर रही हैं। ( फोटो- इंस्टाग्राम)
-
सुरभी राणा: बिग बॉस 12 की वाइल्ड कार्ड कॉमनर सुरभी राणा के पास बॉलीवुड फिल्म का ऑफर है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो सुनील शेट्टी के साथ स्क्रीन शेयर कर सकती हैं। ( फोटो- इंस्टाग्राम)
-
सोमी खान: सोमी सबा खान की छोटी बहन हैं। ये भी बिग बॉस 12 की कॉमनर थीं। दीपक ठाकुर के साथ सोमी का हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था। केसरिया बालम नाम के इस म्यूजिक वीडियो को लोगों के बीच काफी पसंद भी किया गया। ( फोटो- इंस्टाग्राम)