-
यौन हिंसा समाज पर एक बदनुमा दाग है, फिर भी हमारा समाज इससे अछूता नहीं है। कई टीवी सेलेब्स भी कभी ना कभी सेक्शुअल अब्यूज का शिकार हो चुके हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया था। किसी ने टीवी पर अपनी आपबीती सार्वजनिक कर समाज को आईना दिखाया तो किसी ने किताब में लिख कर अपना दर्द बयां करते हुए दुनिया को समाज का काला चेहरा दिखाया।
-
टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह गोविंदा की भांजी हैं। टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में आरती सिंह ने इस बात का खुलासा किया था कि एक बार जब घर में कोई नहीं था तो उनके नौकर ने उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की थी।
-
मधुरिमा तुली ने भी बिग बॉस में ही अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया था जब वो छोटी थीं तो उनके ट्यूटर ने ही उन्हें मोलेस्ट किया था। वह उन्हें इधर-उधर टच करता था।
-
टीवी के चर्चित एक्टर एजाज खान ने भी बिग बॉस में ही अपने साथ यौन हिंसा की बात बताई थी। उन्होंने बताया था कि जब वह छोटे थे तो उनके साथ मोलस्टेशन की घटना हुई थी।
-
बिग बॉस में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस कविता कौशिक ने अपने साथ हुए सेक्सुअल एब्यूज की जिक्र शो में ही किया था। उन्होंने बताया था कि जब वह 11 साल की थीं तब उनके टीचर ने उन्हें मोलेस्ट किया था।
-
एक्ट्रेस श्रेनु पारिख ने सोशल मीडिया में पोस्ट लिखते हुए इस बात का खुलासा किया था कि जब वह 6 साल की थीं तो उन्हें बस में यौन हिंसा का शिकार होना पड़ा था।
-
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी का करिदार निभाने वालीं मुनमुन दत्ता भी खुलकर इस बारे मेंबता चुकी हैं कि एक बार नहीं, कई बार उन्हें गलत तरीक़े से छुआ गया। उनका शोषण किया गया।
-
नीना गुप्ता ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘सच कहूं तो’ में बचपन में हुए मोलेस्टेशन के बारे में खुलकर बात की है और बताया है कि किस तरह बचपन में ही उनके डॉक्टर और टेलर ने उन्हें सेक्सुअली एब्यूज किया था।
