-
कलर्स टीवी के रियालिटी शो Bigg Boss 13 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंचे वाला है। शो जीतने के लिए हर कंटेस्टेंट अपनी स्ट्रैटजी के हिसाब से काम कर रहा है। शो में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का अफेयर भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है। नेशनल टीवी पर शहनाज सिद्धार्थ से अपने प्यार का इजहार करने से भी नहीं झिझक रहीं। हाल के एपिसोड में तो शहनाज ने सिद्धार्थ से लिप किस तक की डिमांड कर डाली। हालंकि सिद्धार्थ ने बड़ी चालाकी से शहनाज की बात को टाल दिया। (All Photos: Colors TV)
घर के वॉशरूम एरिया में मेकअप कर रहीं शहनाज गिल सिद्धार्थ से कहती हैं कि वो उन्हें हाथ पर किस करें। सिद्दार्थ शहनाज की ये बात नहीं टालते और किस कर देते हैं। -
इसके बाद शहनाज कहती हैं कि वो उन्हें गालों पर किस करें। सिद्धार्थ समझाते हैं कि आपने मेकअप लगाया हुआ है वो खराब हो जाएगा।
-
हालांकि शहनाज नहीं मानती हैं और कहती हैं कि किस करो नहीं तो आपसे बात नहीं करूंगी। सिद्धार्थ को शहनाज की बात माननी पड़ी और वो गाल पर किस कर देते हैं।
-
इसके बाद शहनाज कहती हैं कि अब सिद्धार्थ उन्हें लिप किस करें। इसपर सिद्धार्थ एग्री नहीं होते और पहले तो कहते हैं कि उन्हें इससे अलर्जी है।
-
इसपर भी शहनाज नहीं मानती हैं तो सिद्धार्थ ये कहते हुए टाल जाते हैं कि, 'मेरी मम्मी गांव में पैदा हुई हैं। उन्हें ये सब पसंद नहीं है। उनकी बहुत छोटी सोच है।'
