-
टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता भले एक्टिंग से इन दिनों दूर हों लेकिन वो अकसर चर्चा में बनी रहती हैं। कलर्स टीवी के शो उतरन से घर-घर में मशहूर हो चुकीं टीना दत्ता आए दिन इंस्चाग्राम पर अपनी तस्वीरों से सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक बार फिर से कुछ ऐसा ही हुआ है। ब्लैक ड्रेस में टीना दत्ता का लेटेस्ट फोटोशूट वायरल हो रहा है। फैंस उनके पोज और खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे। (All Photos: Tina Dutta Instagram)
-
इस फोटोशूट में टीना दत्ता का ग्लैमरस और हॉट अवतार दिखाई दे रहा है।
-
टीना इन तस्वीरों में पेड़ के पास अलग-अलग पोज में नजर आ रही हैं।
-
तस्वीरें शेयर करते हुए टीना ने लिखा- प्रकृति में कुछ भी परफेक्ट नहीं होता और सबकुछ परफेक्ट होता है। पेड़ों को अजीब तरह से मोड़ा जा सकता है लेकिन फिर भी वो खूबसूरत ही लगते हैं।
-
टीना दत्ता के फैंस उनके फोटोशूट लोकेशन की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
-
फैंस लिख रहे हैं कि आपने अपनी खूबसूरती और अदाओं से इस सूखे पेड़ वाले बैकग्राउंड को भी हरा-भरा कर दिया है।
-
बता दें कि टीना ने कलर्स टीवी के हिट शो उतरन में इच्छा नाम की लड़की का किरदार निभाया था। उतरन में टीना के साथ Bigg Boss 13 में नजर आ रहीं रश्मि देसाई ने भी काम किया था।