-
Bigg Boss 13 की कंटेस्टेंट आरती सिंह ने शो में बताया कि एक बार उनके ही घर में नौकर ने उनका रेप करने की कोशिश की थी। आरती ने बताया था कि वह बमुश्किल वहां से भाग निकली थीं। आरती कॉमेडियन कृष्णा की बहन और गोविंदा की भांजी हैं। आरती के इस खुलासे पर उनकी भाभी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने कहा है कि अगर वो आरती की जगह होतीं तो उस शख्स को तलाश कर उसका प्राइवेट पार्ट काट देती।
-
हाल ही में कश्मीरा शाह ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया कि वो और कृष्णा आरती की बातें सुन शॉक्ड हैं।
-
कश्मीरा ने कहा कि, 'रेप, रेप की कोशिश, उत्पीड़न जैसी चीजें काफी गंभीर मुद्दे हैं। दुर्भाग्य से कृष्णा और मुझे इस घटना के बारे में पता ही नहीं था, इसलिए नहीं कि हम कन्सर्न नहीं थे।'
-
बकौल कश्मीरा जब आरती के साथ ये सब हुआ था तब वह 13 साल की थीं। जब वह 21 साल की हुईं तब उन्होंने कृष्णा के साथ रहना शुरू किया।
-
कश्मीरा ने बताया कि वह, आरती और कृष्णा मुंबई में एक साथ रहते थे लेकिन कभी भी आरती ने उनसे ये सब नहीं बताया।
-
कश्मीरा ने कहा कि अगर आरती ने बताया होता तो मैं उस इंसान को ढूंढ़ती और उसका प्राइवेट पार्ट काट देती।
-
कश्मीरा ने ये भी कहा कि वह आरती के बिग बॉस हाउस से बाहर आने का इंतजार कर रही हैं। वो उस शख्स के खिलाफ लीगल एक्शन की तैयारी में हैं।
