-
हरियाणा की जानी-मानी सिंगर और बॉस 11 की कंटेस्टेंट सपना चौधरी आए दिन ही अपने किसी न किसी अंदाज के चलते सुर्खियों में रहती हैं। उनके गाने तो मानो फैंस की जुवान पर रहते ही हैं साथ ही अब वह इतनी पोपुलर हो गई हैं कि क्रिकेटर्स भी उनके गानों पर थिरकते नजर आते हैं। इन दिनों सपना अपने गानों से ज्यादा ग्लैमरस अंदाज को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दें कि सपना चौधरी अब पहले से कहीं ज्यादा स्टायलिश हो गई हैं। हमेशा से सलवार सूट में दिखने वाली सपना चौधरी अब पूरी तरह से बदल गई हैं। हाल ही में उन्होंने एक रेट्रो लुक में फोटोशूट करवाया है, जिसमें उनका स्टनिंग अंदाज को एक नजर देखकर तो आप पहचान ही नहीं पाएंगे कि ये वही सपना है जिसे आपने बिग बॉस में देखा था। क्योंकि इस लुक में सपना काफी स्टायलिश और मॉडर्न लग रही हैं। जैसा कि आप इन तस्वीरों में नोटिस कर सकते हैं। (All Photos- Sapna Chaudhary Instagram)
-
रेट्रो लुक के फोटोशूट में सपना का चेहरा बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की तरह दिख रही हैं।
बिग बॉस से निकलने के बाद ज्यादातर कंटेस्टेंट खुद का मेकओवर करते हैं। मनवीर गुर्जर, लोकेश कुमारी, अर्शी खान के बाद अब सपना चौधरी ने अपना मेकओवर करवाया है। -
अब सपना गाउन में कम बल्कि वनपीस, जींस टॉप और वेस्टर्न लुक में ज्यादा दिखाई देती हैं।
-
इस तस्वीर में सपना एक का लुक एक रॉकस्टार से कम नहीं लग रहा। वैसे सिंगर तो सपना हैं ही तो फिर रॉकस्टार बनने में उन्हें कहां देर लगेगी। उन पर ये स्टाइल काफी जच रही है।
-
अपने इस ब्लैक लुक में सपना चौधरी काफी हॉट और कॉन्फिडेंट लग रही हैं।
-
उन्हें इससे पहले इस तरह ग्लैमरस अंदाज में कभी नहीं देखा और वह ऐसे फोटोशूट कराके फैंस को चौंका रही हैं।
-
सपना का यह अंदाज अब उन्हें और ऊंचे मुकाम तक ले जा सकता है। उन्होंने बिग बॉस से बाहर आने के बाद अपना वजन भी कम किया है।
