-
हिना खान इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ श्रीलंका की सैर पर निकली हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर कैप्शन में दी हैं। रॉकी और हिना लंबी वैकेशन पर हैं और एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट कर रहे हैं। लेकिन आपको यह भी बता दें कि रॉकी को स्पेशल टाइम देने से पहले वह अपने परिवार के साथ भी एक शानदार ट्रिप कर चुकी हैं। जी हां, हिना ने सोशल एकाउंट पर अपने परिवार संग भी तस्वीरें पोस्ट की हैं। पिछले काफी समय तक हिना बिग बॉस शो में बिजी थीं, लिहाजा शो से जैसे ही बाहर निकलीं तो लंबे समय तक इससे जुड़ी गतिविधियों और बाकी दोस्तों के बारे में इंटरव्यू देती रहीं। लिहाजा अब वह इन दिनों अपनी लाइफ को एंजॉय कर रही हैं। आगे की स्लाइड में देखिए हिना की परिवार के सदस्यों की तस्वीरें।
-
रॉकी के साथ श्रीलंका जाने से पहले हिना खान परिवार के साथ गोवा ट्रिप पर गई थीं।
-
इस ट्रिप में हिना के अम्मी-अब्बू के अलावा उनके भाई बहन और मासी भी शामिल थीं।
-
परिवार के साथ हिना ने काफी एंजॉय किया और अपनी खुशी को इंस्टाग्राम पर जाहिर किया।
-
अपने परिवार वालों के साथ डिनर करतीं हिना।
-
कैडिंल लाइट डिनर पर हिना की अम्मी और अब्बू।
-
हिना खान की मासी और मम्मी।
-
हिना खान के भाई।
-
गोवा की खूबसूरती के बीच रोमांटिक अंदाज में हिना खान के मम्मी-पापा।
-
आराम करतीं हिना की मम्मी।
-
कैडिंल डिनर के दौरान हिना की मां।