-
बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे पिछले काफी समय से सुर्खियों से गायब हैं। आईपीएल सीजन के दौरान शिल्पा दन दना दन वेब सीरीज में नजर आई थीं। दन दना दन खत्म होने के बाद अब शिल्पा शिंदे छुट्टियों पर घूमने निकली हैं। लेकिन यहां हम शिल्पा शिंदे के किसी प्रोजेक्ट या अपकमिंग सीरीज के बारे में नहीं बल्कि उनके उस अंदाज से आपको रूबरू करा रहे हैं जिसे शायद आपने स्किप कर दिया। जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं शिल्पा शिंदे के ग्लैमर लुक तो लेकर। दरअसल, शिल्पा शिंदे के दन दना दन वाला यह ग्लैमरस लुक खूब चर्चा में हैं, जिसके जरिए उन्होंने काफी तारीफें बटोरी। (All Pics- Shilpa Shinde Instagram)
भाभी जी घर पर हैं में शिल्पा शिंदे को आपने अंगूरी भाभी के रूप में सिर पर पल्लू डाले सिंपल साड़ी में देखा था और उसके बाद वह बिग बॉस में केजुअल लुक में दिखीं। लेकिन पिछले काफी दिनों से शिल्पा साड़ी वाले लुक में दिख रही हैं। रेड सीफॉन साड़ी में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। इंस्टाग्राम पर शिल्पा ने साड़ी की ढेरों तस्वीरें शेयर की हैं। वह हर रोज दन दना दन में ट्रेडिशनल अंदाज में दिखती रहीं। इस लुक में शिल्पा कहीं से भी मोटी नजर आईं। गौरतलब है बिग बॉस में शिल्पा शिंदे का मोटापे को लेकर मजाक उड़ाया गया था। मराठी मुल्गी वाले लुक में भी शिल्पा काफी सिजलिंग लग रही हैं। -
शिल्पा ने दन दन के जरिए खूब लोकप्रियता बटोरी।
-
सहवाग के साथ शिल्पा।